सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में लगा जनता दरबार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में मंगलवार को बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 23 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। एडीएम ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण शिविर में नही हुआ है। उनका तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 

       शिविर में ग्राम प्रधान अगोड़ा ने गंगोरी से अगोड़ा सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर सड़क मार्ग का सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण कराने की मांग की गई। साथ ही अगोड़ा में बिजली  लाइन को दुरुस्त कराने एवं सड़क मार्ग के किनारे एक विद्युत पोल लगवाने की मांग की गई, ग्रामीणों द्वारा अगोड़ा सड़क मार्ग के निर्माण में आई कृषि खेती का मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई। साथ ही गांव में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पेयजल लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त है,ग्रामीणों द्वारा पेयजल लाइन को ठीक कराने का आग्रह किया गया। ग्रामीणों ने अगोड़ा क्षेत्र को ट्रेकिंग के रूप में विकसित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हेतु डोडीताल एवं दयारा बुग्याल जाने वाले ट्रेकिंग मार्गो को सुदृढ़ करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2013 की आपदा से खेतों एवं अन्य परिसम्पत्तियों को हुई क्षति का पुनः सर्वे किया जाय। ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन हो सके 
    बहुउद्देश्यीय शिविर में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।  

   जिला पंचायत राज अधिकारी सी०पी०सुयाल,आकाश नेगी,एसडीओ विद्युत आरएल रतूड़ी, सहायक प्रबन्धक समाजकल्याण विभाग नन्दराम सेमवाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार