एवलोंच में शहीद दिवंगत सविता कंसवाल व नवमी रावत की स्मृति में फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एवलोंच में शहीद दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल व नवमी रावत की पुण्य स्मृति में उत्तरकाशी शहर के रामलीला मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच ज्ञानसू एफसी व उत्तरकाशी सिटी एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें ज्ञानसू एफसी की टीम 2-1 से विजयी रही।

 रामलीला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ के बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की मौजूदगी में फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ हुआ।  टूनामेंट आयोजको ने स्व. सविता कंसवाल की बड़ी बहिन केदारी देवी व भाई संजय कंसवाल तथा स्व. नवमी रावत के भाई रवि रावत को शॉल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार