आजाद मैदान उत्तरकाशी भूल चुका है आजादी के मायने

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता जनपद उत्तरकाशी का नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट यह कहना है उत्तरकाशी शहर में रहने वाले युवा छात्र नेता अमरीकन पूरी का।

उनका कहना है कि उत्तरकाशी का ऐतिहासिक खेल मैदान जो की खेल मैदान होने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर व पौराणिक इतिहास  को अपने मे संजोए हुए हे। इसका नाम भले ही आजाद मैदान है पर कुछ वर्षों से पालिका और जिला प्रशासन की लचर ब्यवस्थाओ के चलते अपनी आजादी के मायने भूल गया है। इस मैदान को अब कूड़ा डपिंग जोन बना दिया गया हे। मैदान के किनारे लगभग 10 से अधिक विशाल गड्डे कूड़े से भर भर कर कूड़ा दबा दिया गया हे। यह प्रक्रिया पिछले एक माह से लगातार जारी हे ।  हाई कोर्ट द्वारा जारी ई मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ है। उन्होंने उच्च न्यायलय की इस पहल भी सिर्फ एक महज खानापूर्ति बताया हे समाधान निराकरण के नाम पर अबतक कुछ होता दिख नही रहा ।
एक वर्ष पूर्व रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति बनाई गई थी जिसके तहत रामलीला मैदान को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष किया गया था और रामलीला मैदान से पार्किंग हटवा कर मैदान को खेल मैदान के रूप में पुनः तैयार करने पर मजबूर किया था तथा खेल गतिविधियों को पुनः शुरू कर मैदान को आजाद करवाया था। था पर कुछ समय के अंतराल के बाद नगरपालिका ने एकबार फिर से पार्किंग रामलीला मैदान के अन्दर खोल दी है अब नतीजा सबके सामने हे, खेल गतिविधि थम गयी है। तथा रामलीला मैदान के भीतर फिर से रेडी ठेली वाले कब्जा कर गन्दगी करने लगे है।  मैदान अपना स्वरूप जो वर्षो बाद जो खो रखा था कड़ी मेहनत से वापस लाया था वह अब फिर बदतर स्थिति की ओर बड़ता नजर आ रहा हे। तथा मुख्यालय में निवास कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता,प्रबुद्धजन, आमजनमंस मौन धारण कर मूक दर्शक बने तमाशबीन बने हुए हे । यही स्थिति उत्तरकाशी को पीछे धकेल रही हे। 
वही पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का कहना है कि पालिका ने कूड़ा डंपिंग के लिए उत्तरकाशी शहर के आसपास जो भी स्थान चिन्हित किया हर जगह के लोगो ने कूड़ा डम्प करने के लिए विरोध किया है जबकि शहर से हर दिन टनों कूड़ा निकलता है। जिसके पृथकीकरण के लिए वार्ड स्तर पर प्रयास किया जा रहा है शहर के आम जन मानस को भी इसके लिए आगे आना होगा तभी इस समस्या का समाधान सम्भव है।


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार