गुलदार के जोड़े की लगातार चहल-कदमी से भटवाड़ी के लोग दहशत में , वन विभाग वना मूक दर्शक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में इन दिनों गुलदार के जोड़े के घूमने से दहशत का माहौल बना हुआ है। भटवाड़ी वन विभाग कारवाही करने के बजाय
 किसी अनहोनी के इंतज़ार में मूक दर्शक बना हुआ है।
भटवाड़ी मुख्यालय के ढांमक नामे तोक व गोरसाली,द्वारी,पाही,जखोल मोटर मार्ग पर साम होते ही गुलदार के एक जोड़े को सड़क पर चहल कदमी करते देखा जा रहा है। जिससे आसपास के लोगो मे अपने तथा अपने मवेशियों के साथ गुलदार के द्वारा किसी अनहोनी घटना घटने को लेकर चिंतित है। टक्नोर रेंज के कर्मचारी व रेंज अधिकारी को इनकी चहल कदमी की जानकारी होने के बावजूद मूक दर्शक बने है। ऐसा लगता है वन विभाग के अधिकारी भटवाड़ी के लोगो के साथ किसी अनहोनी घटना घटित  होने के इंतजार में हो। भटवाड़ी के ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के इस जोड़े को पिंजरे में कैद कर जंगल मे छोड़ने की माँग की है। वर्तमान समय मे साय होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रखे हैं। इन दिनों इस गुलदार के जोड़े की चहल कदमी की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार