चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का बाल दिवस पर समापन , छात्राओ ने निकाली जन जागरूकता रैली
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी के द्वारा 7 न्वम्बर से 14 न्वम्बर तक चले चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम में उत्तरकाशी शहर के आसपास के विद्यालयों में आयोजित हुआ ।
बाल दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें अटल उत्कृष्ट आदर्श बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने रैली निकालकर बाल शोषण,बाल मजदूरी रोकने व चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया।
चाइल्डलाइन के समन्वयक दीपक उप्पल ने बताया कि जागरूकता बढ़ने के साथ साथ बाल शोषण के मामलों में इजाफा हुआ है जिले में अबतक 3500 मामले दर्ज हो चुके हैं। कई मामले आज भी दर्ज नही हो पा रहे हैं। बाल दिवस पर बच्चो और अधिकारियों ने बच्चों के साथ दोस्ती की और दोस्ती की तसबीररें भी खींची गयी।
चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम में एसपी अर्पण यदुवंशी,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,प्रधानाचार्य ममता निरंजन,चाइल्डलाइन की गंगेश्वरी, ललिता,रजनी,किरन,,सुभम, सचिदानंद, अनूप रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें