"इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : इफको देहरादून के तत्वाधान में सहकारिता विभाग उत्तरकाशी के सहयोग से "इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन उत्तरकाशी के सभागार में हुआ। जिसमें जनपद की सभी सहकारी समितियों के सचिव, उर्वरक विक्रेता, सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
सीडीओ गौरव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने समबोधन मे सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम में बताई समस्त जानकारी को अपने क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि खेती व बागवानी को तभी एक लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सकता है जब हम कृषि व बागवानी में खेती की नवीनतम तकनीकी का उपयोग करें जिससे उत्पादन व उत्पादकता और किसान की आय भी बढ़ेगी। 

 विनोद कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी ,इफको देहरादून, ने सभी प्रतिभागियों क इफको के कार्य व उद्देश्यों के बारे में  जानकारी दी, साथ ही इफको नैनो यूरिया, सागरिका, जल विलेय उर्वरक, आदि के लाभ व उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अनिरुद्ध सक्सेना, रजनीश सिंह  मुख्य उद्यान अधिकारी ,जे पी तिवारी मुख्य कृषि अधिकारी,अवधेश अग्रवाल जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां ने भी प्रतिभागियों को अपने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यशाला में धर्मेंद्र पडियार अपर जिला सहायक निबंधक, मनोज सिंह दानू क्षेत्र अधिकारी,  कृषि सेवाएं इफको, आदि  मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार