संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधिक शिविर आयोजित,शिविर में साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी तथा ठगी से बचने को किया सतर्क

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से पुलिस चौकी भटवाड़ी के सहयोग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या हाईस्कूल भटवाड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रातूरी ने छात्राओ को विधिक प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी तथा प्राधिकरण से कैसे मदद लेनी है इसके बारे में विस्तार पूर्वक  बताया व छात्राओ से अपील की है कि अपने माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगो तक प्रचार प्रसार कर प्राधिकरण की सेवा लेने को प्रोत्साहित करें। पुलिस चौकी से दिवान सोबेन्द्र पॉल ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया था इसका शिकार होने पर क्या करे इसकी जानकारी दी उन्होंने अध्यापिकाओं के मोबाइल पर पुलिस एप्प डाउनलोड करवाए तथा सभी से सतर्क रहने की अपील की।  शिविर के दौरान प्रधानाचार्य कल्पना चौहान,पुष्पा राणा,संध्या नेगी दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

बीआरओ केम्प तेखला में हुआ स्वेच्छिक रक्तदान व स्वाथ्य शिविर का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा बीआरओ कार्यालय तेखला  मे स्वास्थ्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  शिविर में बीआरओ   के 36 स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने  रक्तदान किया एवं 43 अन्य लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया।   स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर पी एस पोखरियाल व बीआरओ की डॉक्टर मेजर संगीता ने 64 मरीजों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले रक्त दाताओं को प्रमुख अधीक्षक डॉ बी एस रावत के द्वारा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह  भेंट किए हैं | उक्त शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान  करने वाले रक्तदाता कमांडर राजेश राय, मेजर एन नरूला, लेफ्टिनेंट कुलदीप वशिष्ठ, लेफ्टिनेंट ए एन सिंह , लेफ्टिनेंट प्रशांत पाटिल, नर्सिंग असिस्टेंट संदीप कुमार जी आदि रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक वरिष्ठ टेक्निशियन मनोज नौटियाल साथ में प्रदीप चौहान और पवन सेमवाल आदि मौजूद रहे

उत्तरकाशी जिले के 32 बागवानी किसान लेंगे हिमांचल प्रदेश में तकनीकी प्रशिक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उद्यान विभाग की ओर से सेव बागवानी करने वाले किसानों को  तकनीकी,कीट व्याधी  से बचने को लेकर बागवानी के गुर सिखाने के उद्देश्यों को लेकर उत्तरकाशी जिले के 32 बागवानी  किसानों को 3 दिवसीय भ्रमण ,प्रशिक्षण हिमाचल टूर के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया।   मुख्य उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी ने हिमांचल प्रदेश के  भ्रमण व प्रशिक्षण  कार्यक्रम में जा रहे  सभी बागवानी करने वाले किसानों को शुभकामनाएं दी। तथा उम्मीद जताई कि सभी किसान इस प्रशिक्षण टूर से बागवानी करने के नए नए तरीकों को सीख कर अपनी बागवानी में और बृद्धि करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर में 16 किसान हर्षिल क्षेत्र से,06 भटवाड़ी,02 धोन्त्री,02 चिन्यालीसौड़,02 जिव्या कोटधार,02 भंकोली के शामिल है।

डीएम पौड़ी ने की आपणि सरकार पोर्टल की समीक्षा , लमवित प्रकरण पर विकासखण्ड खिर्सू के ग्रामसभा जोग्ड़ी के ग्रा0पं0वि का पंचायती राज अधिकारी को स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी पौड़ी :  अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा के दौरान पोर्टल पर लम्बित अधिकांश शिकायतें जिला पंचायतराज व राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी।  मंगलवार को आयोजित अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा बैठक में विकास खण्ड थलीसैण की ग्रामसभा कनाकोट, विकासखण्ड एकेश्वर की ग्रामसभा मासौ थपलियाल, पुसोली, मासौं, गुराड़ तल्ला, पबोली व मार्दा व विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत ग्रामसभा जोग्ड़ी के ग्रा0पं0वि अधिकारियों द्वारा जन्म, मृत्यु सहित अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्रों को अपणि सरकार र्पोटल पर अधिक समय तक लम्बित रखने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की । उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण लतब करते हुए उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ठि देना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न प्रमाण पत्रों को निर्धारित समयाव...

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज , विधायक सुरेश चौहान ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वावधान में जिला  स्तरीय खेल महाकुंभ का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हो गया है। बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल महाकुंभ का उदघाटन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।           विधायक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते  सभी प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि खेल जहां हमे स्वस्थ एवं मजबूत रखता है वहीं खेल जीवन में अनुशासन एवं संघर्ष करना भी सिखाता है। इसलिए खेल को अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करें।          जिला युवा कल्याण अधिकारी  विजय प्रताप भंडारी ने खेल महाकुम्भ  की रूपरेखा बताते हुए कहा कि  अण्डर-14 बालक वर्ग में 310,बालिका वर्ग में 230 (कुल 540) व अण्डर-17 में बालक वर्ग 360, बालिका वर्ग में 310 (कुल 670) तथा अण्डर-21 में बालक वर्ग में 290, बालिका 260 (कुल 550) तीन...

मानवाधिकार दिवस पर विधिक शिविर आयोजित

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से कोर्ट रॉड स्थित दक्ष कोचिंग सेंटर में विधिक शिविर का आयोजन किया।     शिविर में प्राधिकरण की ओर से रिटेन अधिवक्ता प्रवीन सिंह,पीएलवी कल्पना ठाकुर व राजेश रतूड़ी ने छात्र छात्राओं को मानवाधिकार,साइबर अपराध व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैसे सेवा प्रदान करता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिटेन अधिवक्ता ने ने छात्रों को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। पीएलवी कल्पना ठाकुर ने छात्रों को साइबर अपराध व उससे होने वाली ठगी से सजग कैसे रहे के बारे में जानकारी साझा की ,पीएलवी राजेश रतूड़ी ने छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है इसके क्या उद्देश्य है तथा आम जन मानस इससे कैसे सेवा ले सकता है इसकी बारीकियों से रूबरू करवाया।  शिविर के दौरान कोचिंग संचालक धर्मपाल परमार ने कोचिंग सेंटर में टेस्ट के दौरान प्रथम,द्वितीय व तृतीय छात्रों को पीएलवी राजेश रतूड़ी के हाथ...

पैरेंट इज पार्टनर इन लर्निंग प्रोग्राम' के तहत ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केंद्रीय विद्यालय मनेरा में पैरेंट इज पार्टनर इन लर्निंग प्रोग्राम' के तहत ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।         ग्रेट पेरेंट्स डे पर केवी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि एसपी उत्तरकाशी रहे। कार्यक्रम में केवी के छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमो की पस्तुति दी। विद्यालय में छात्र छात्राओं ने यूथ पार्लिमेंट का आयोजन कर युवा सांसदों ने समाज से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों पर यूथ पार्लियामेंट में चर्चा कर कई कानून बनाए।विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें विजेयता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में केवी के प्रधानाचार्य अशोक पाठक ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व पेरेंट्स का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया,कार्यक्रम का संचालन प्रियंका ने किया 

वनाग्नि की प्रभावी नियंत्रण एवं जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित , न्याय पंचायत स्तर तक आपदा एवं वनाग्नि नियंत्रण पर जोर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में वनाग्नि व आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी वनाग्नि की घटनाओं पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।          डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन तथा वन संपदा को वन अग्नि से बचाने के लिए इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को जागरुक करें, ताकि वनाग्नि की घटनाओ को रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी की सहभागिता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्रों में होने वाली वनागिन की घटनाओं पर नजर रखें, जिन क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना अधिक घटित होती तथा जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करे ताकि ऐेसे क्षेत्रों के लिए विशेष निगरानी  के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो गाँव सड़क से...

स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं को लेकर स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करे : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बीते दिन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  जिला अस्पताल सहित अन्य जगहों पर गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित न किए जाने पर सीएमओ और अन्य अधिकारियों के जवाब तलब किए थे। जिसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्या प्रगति की यह देखने के लिए महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।           जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित आनी वाली शिकायतों एवं समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाय। साथ ही आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों का रजिस्टर में अकंन कराना सुनिश्चित करें। व कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।    निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुकरेती,हरदेव राणा व अन्य उपस्थित रहे।

मोरी : गंगाड में लगी आग राहत व बचाव के लिए अग्निशमन टीम रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/मोरी :  तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम गंगाड में आग लगने की सूचना बताई गई है। उक्त स्थान हेतु एसडीआरएफ, अग्निशमन ,राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हुए है। स्वास्थ टीम को उक्त स्थान रवाना होने हेतु अवगत करा दिया गया है।

डीएम उत्तरकाशी ने प्रभारी सीएमओ को काल सेंटर का नियमित संचालन न करने पर स्पष्टीकरण तलब करने व मोरी ,नौगांव के प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी क्लक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित काल सेंटर का नियमित संचालन नही करने पर प्रभारी सीएमओं का स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही एएनसी प्रगति संतोषजनक नही होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी एवं नौगांव का भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए है। उन्होंने कॉल सेंटर का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल सीएचसी और पीएचसी में भी कॉल सेंटर का नम्बर प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, नियमित टीकाकरण,परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य और एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की गहनता से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश ...

उत्तरकाशी जिले में काम कर रही एनजीओ के दो दिव्यांग कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्तरकाण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, दक्ष खिलाड़ी,स्वत रोजगार रत दिव्यांग व्यक्तियो,सेवायोजकों तथा प्लेसमेन्ट अधिकारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तरकाशी जिले के धर्मेंद्र विश्वकर्मा, व जगेंद्र सिंह के नाम भी शामिल है।  बतादे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्थित  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तैनात जगेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र भाजू लाल को संस्थान के द्वारा सौपे गए काम को कुशलता पूर्वक करने पर इन दोनों कर्मचारियों को विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि ये दोनों कर्मचारी एनजीओ के माध्यम से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तैनात है। इस दोनों को इनके बेहतर कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है जिसके लिए बधाई के पात्र है तथा आ...

एन0आई0ई0पी0वी0डी0 देहरादून में धूमधाम से मनाया गया “विश्व दिव्यांगता दिवस” को

चित्र
सुमन बासकंडी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजनएवं सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में धूमधाम से मनाया गया “विश्व दिव्यांगता दिवस” विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो की रही धूम। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून द्वारा 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, 116, राजपुर रोड, देहरादून में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के सभी विभागों के छात्रों और प्रशिक्षुओं ने  प्ररिभाग लिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे सभी प्रकार के डॉक्टर और विशेषज्ञयों ने 0 से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क  परामर्श दिया। सास्कृतिक कार्यक्रम में सभी दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांगजन का बैण्ड “हेलो दून” जिसको दृष्टि दिव्यांग छात्रो ने आपसी सहयोग से बनाया है। बैंड की धुनों ने कार्यक्रम में आए लोगो का मन मोह लिया| 91....

डी0एल0एस0ए0 उत्तरकाशी ने साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह,झंडा दिवस व संविधान सप्ताह के अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में कराई चित्रकला प्रतियोगिता

चित्र
राजेश रतूड़ी जिला जज कौशल किशोर शुक्ला ने प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को किया पुरूस्कृत उत्तरकाशी :  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने बताया कि साम्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह,झंडा दिवस व संविधान सप्ताह मनाए जाने को लेकर उत्तरकाशी शहर के विभिन्न विद्यालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ऒर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जिला जज कौशल किशोर शुक्ला ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया।  आपको बतादे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 19 न्वम्बर से 25 न्वम्बर तक साप्रदायिक सदभाव दिवस तथा 26 न्वम्बर से 2 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह दिवस मनाया गया जिसमें शहर के विद्यलयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दोनों कार्यक्रमो में चित्रकला प्रतियोगिता में गीता,अमीषा ब्यास,समीक्षा पंवार,संजना,मनीषा आदि शामिल रही। इसके अलावा प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने भी बड़कोट,पुरोला में भी शिविर लगाकर साम्प्रदा...

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 16 की टीम से खेलेंगे उत्तरकाशी जिले के अंशुल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के अंशुल डोभाल का चयन राज्य क्रिकेट एशोसिएशन की टीम से खेलने लिए  हो गया है जिस कारण जिले के सभी युवा क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। यह जानकारी जिला क्रिकेट एशोसिएशन के उपाध्यक्ष जाबेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।  उन्होंने बताया कि विकासखंड नौगांव के धारी कफनोल क्षेत्र के रहने वाले अंशुल डोभाल का चयन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ की अंडर 16 की टीम से खेलने के लिए चयन होने से जिले के युवा खिलाड़ियों और उनके क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है।   अंशुल का पहला मैच रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से पहला मैच जम्मू-कश्मीर की टीम से होगा इन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों से अपने व्यक्तिगत संसाधनों से देहरादून में बरू  क्रिकेट एकेडमी के BCCi  level 2  के कोच  गजेनद्र रावत से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। इनके  पिता  विनोद डोभाल का कहना है कि अंशुल को क्रिकेट के प्रति बचपन से ही काफी रुचि रही है पिछले वर्ष भी अंशुल अंडर 16 की टीम से मैच खेलने कानपुर गया था।  हम लोग गां...

महिलाओं का उत्पीड़न रोकना पहली प्राथमिकता ,महिलाओं के साथ हर मोर्चे पर खड़ा है उत्तराखंड राज्य महिला आयोग : कुसुम कंडवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राज्य महिला आयोग के द्वारा जिला सभागार उत्तरकाशी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में बताते हुए कहा है कि आयोग का मुख्य उद्देश्य बंधुआ मजदूरी,देह ब्यापार,बाल श्रम पर अंकुश लगाना है। जिसके लिए आयोग उत्तराखंड के सभी जिलों में कार्यशाला कर जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए। कार्यशाला में मानव तस्करी पर काम कर रहे एक्टिविस्ट ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मानव तस्करी बाल श्रम,गोद लेने के नाम पर,शादी के नाम पर बधू तस्करी,ब्यवसाहिक योन उत्पीड़न,मानव अंगों के लिए मानव तस्करी,सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है जिसकी चेन को समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर ह...

विश्व एड्स दिवस पर उत्तरकाशी शहर में निकाली जन जागरूकता रैली

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से स्कूली छात्राओं के माध्यम से "विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनसाधारण को एच०आई०वी० के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  रैली निकाल कर जन साधारण को जागरूक किया।  सीएमओ डा० विनोद कुकरेती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। इससे पूर्व  30 नवम्बर को एड्स के प्रति जागरूकता हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं के मध्य स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी की अध्यापिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

डीएम ने उत्तरकाशी शहर में खुले आसमान के नीचे रहने वाले अशहाय व राहगीरों को ठंड से बचने के लिए बांटी गरम काम्बले , रात्रि निवास के लिए रेन बसेरा में किया शिफ्ट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वर्तमान समय मे उत्तरकाशी जिले में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के डीएम अभिषेक रुहेला शहर के सभी असहाय ,राहगीरों से मिले जो खुले आसमान के नीचे रहते है उन्हें ठंड से बच्चने के लिए गरम कम्बल बांटी तथा इन्हें रात को रेन बसेरा में शिफ्ट किया। बुधवार देर रात डीएम उत्तरकाशी शहर के केदार घाट,विश्वनाथ मन्दिर, रामलीला मैदान व तिलोथ आदि जगहों पर पहुँचे तथाइन जगहों पर रह रहे राहगीरों के हालचाल जाने और उन्हें काम्बले बांटी। रामलीला मैदान के समीप उपभोक्ता भंडार के आगे रह रहे 6 लोगो को उन्होंने रात्रि निवास के लिए नगरपालिका की गाड़ी में रेन बसेरे में शिफ्ट करवाया था तथा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सार्वजनिक रेन बसेरे में आवश्यक ब्यवस्थाओ का जायजा लेकर राहगीरों को यथा समय देने के आदेश दिए। इस दौरान उनके साथ आपदा प्रवंधन अधिकारी देबेन्द्र पटवाल,रेडक्रॉस के अध्यक्ष माधव जोशी,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बड़ाहाट मौजूद रहे।