डीएम पौड़ी ने की आपणि सरकार पोर्टल की समीक्षा , लमवित प्रकरण पर विकासखण्ड खिर्सू के ग्रामसभा जोग्ड़ी के ग्रा0पं0वि का पंचायती राज अधिकारी को स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश
राजेश रतूड़ी
पौड़ी : अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा के दौरान पोर्टल पर लम्बित अधिकांश शिकायतें जिला पंचायतराज व राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी।
मंगलवार को आयोजित अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा बैठक में विकास खण्ड थलीसैण की ग्रामसभा कनाकोट, विकासखण्ड एकेश्वर की ग्रामसभा मासौ थपलियाल, पुसोली, मासौं, गुराड़ तल्ला, पबोली व मार्दा व विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत ग्रामसभा जोग्ड़ी के ग्रा0पं0वि अधिकारियों द्वारा जन्म, मृत्यु सहित अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्रों को अपणि सरकार र्पोटल पर अधिक समय तक लम्बित रखने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की । उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण लतब करते हुए उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ठि देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न प्रमाण पत्रों को निर्धारित समयावधि में निर्गत नहीं करने यथा लम्बित रखने पर सम्बन्धित अधिकारी,कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने ईडीएम को निर्देश दिये कि अपणि सरकार र्पोटल पर लोगो को दी जा रही विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सेवाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान, तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोटियाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मनैजर प्रकाश चौहान सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें