डी0एल0एस0ए0 उत्तरकाशी ने साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह,झंडा दिवस व संविधान सप्ताह के अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में कराई चित्रकला प्रतियोगिता

राजेश रतूड़ी

जिला जज कौशल किशोर शुक्ला ने प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को किया पुरूस्कृत

उत्तरकाशी : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने बताया कि साम्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह,झंडा दिवस व संविधान सप्ताह मनाए जाने को लेकर उत्तरकाशी शहर के विभिन्न विद्यालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ऒर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जिला जज कौशल किशोर शुक्ला ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया। 
आपको बतादे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 19 न्वम्बर से 25 न्वम्बर तक साप्रदायिक सदभाव दिवस तथा 26 न्वम्बर से 2 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह दिवस मनाया गया जिसमें शहर के विद्यलयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दोनों कार्यक्रमो में चित्रकला प्रतियोगिता में गीता,अमीषा ब्यास,समीक्षा पंवार,संजना,मनीषा आदि शामिल रही। इसके अलावा प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने भी बड़कोट,पुरोला में भी शिविर लगाकर साम्प्रदायिक सदभाव अभियान, संविधान दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज नेहा कुशवाहा,न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेरव बत्रा,अधिवक्ता आनन्द सिंह,हिमांशु शेखर जोशी,प्रवीन सिंह,विनोद ब्यास आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार