एन0आई0ई0पी0वी0डी0 देहरादून में धूमधाम से मनाया गया “विश्व दिव्यांगता दिवस” को

सुमन बासकंडी
देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजनएवं सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में धूमधाम से मनाया गया “विश्व दिव्यांगता दिवस” विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो की रही धूम।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून द्वारा 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, 116, राजपुर रोड, देहरादून में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के सभी विभागों के छात्रों और प्रशिक्षुओं ने  प्ररिभाग लिया।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे सभी प्रकार के डॉक्टर और विशेषज्ञयों ने 0 से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क  परामर्श दिया।
सास्कृतिक कार्यक्रम में सभी दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांगजन का बैण्ड “हेलो दून” जिसको दृष्टि दिव्यांग छात्रो ने आपसी सहयोग से बनाया है। बैंड की धुनों ने कार्यक्रम में आए लोगो का मन मोह लिया| 91.2 NIVH Hello Doon (FM रेडियो) के संयुक्त तत्वाधान में यह देहरादून का पहला और अनूठा बैंड है जिसके सभी सदस्य दृष्टि दिव्यांग हैं|  संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास ने कार्यक्रम के दौरान अपने समबोधन मे बताया की दिव्यांगजनों को सही मार्गदर्शन और उचित अवसर दिए जाने पर वो भी एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  कार्यक्रम का संचालन दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश मल्ल, लक्ष्मी पोखरियाल, अमित शर्मा, चेतना गोला, एशोप नबी, मुकुल सजवाण आदि के अलावा संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार