उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 16 की टीम से खेलेंगे उत्तरकाशी जिले के अंशुल
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के अंशुल डोभाल का चयन राज्य क्रिकेट एशोसिएशन की टीम से खेलने लिए हो गया है जिस कारण जिले के सभी युवा क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। यह जानकारी जिला क्रिकेट एशोसिएशन के उपाध्यक्ष जाबेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि विकासखंड नौगांव के धारी कफनोल क्षेत्र के रहने वाले अंशुल डोभाल का चयन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ की अंडर 16 की टीम से खेलने के लिए चयन होने से जिले के युवा खिलाड़ियों और उनके क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है।
अंशुल का पहला मैच रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से पहला मैच जम्मू-कश्मीर की टीम से होगा इन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों से अपने व्यक्तिगत संसाधनों से देहरादून में बरू क्रिकेट एकेडमी के BCCi level 2 के कोच गजेनद्र रावत से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। इनके पिता विनोद डोभाल का कहना है कि अंशुल को क्रिकेट के प्रति बचपन से ही काफी रुचि रही है पिछले वर्ष भी अंशुल अंडर 16 की टीम से मैच खेलने कानपुर गया था। हम लोग गांव में अपनी खेती बाड़ी करते हैं और अंशुल के चयन होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तरकाशी की पूरी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा है कि सभी के सहयोग व प्रेरणा से बच्चे का चयन हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें