उत्तरकाशी जिले के 32 बागवानी किसान लेंगे हिमांचल प्रदेश में तकनीकी प्रशिक्षण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उद्यान विभाग की ओर से सेव बागवानी करने वाले किसानों को तकनीकी,कीट व्याधी से बचने को लेकर बागवानी के गुर सिखाने के उद्देश्यों को लेकर उत्तरकाशी जिले के 32 बागवानी किसानों को 3 दिवसीय भ्रमण ,प्रशिक्षण हिमाचल टूर के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
मुख्य उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी ने हिमांचल प्रदेश के भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में जा रहे सभी बागवानी करने वाले किसानों को शुभकामनाएं दी। तथा उम्मीद जताई कि सभी किसान इस प्रशिक्षण टूर से बागवानी करने के नए नए तरीकों को सीख कर अपनी बागवानी में और बृद्धि करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर में 16 किसान हर्षिल क्षेत्र से,06 भटवाड़ी,02 धोन्त्री,02 चिन्यालीसौड़,02 जिव्या कोटधार,02 भंकोली के शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें