डीएम ने उत्तरकाशी शहर में खुले आसमान के नीचे रहने वाले अशहाय व राहगीरों को ठंड से बचने के लिए बांटी गरम काम्बले , रात्रि निवास के लिए रेन बसेरा में किया शिफ्ट
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : वर्तमान समय मे उत्तरकाशी जिले में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के डीएम अभिषेक रुहेला शहर के सभी असहाय ,राहगीरों से मिले जो खुले आसमान के नीचे रहते है उन्हें ठंड से बच्चने के लिए गरम कम्बल बांटी तथा इन्हें रात को रेन बसेरा में शिफ्ट किया।
बुधवार देर रात डीएम उत्तरकाशी शहर के केदार घाट,विश्वनाथ मन्दिर, रामलीला मैदान व तिलोथ आदि जगहों पर पहुँचे तथाइन जगहों पर रह रहे राहगीरों के हालचाल जाने और उन्हें काम्बले बांटी। रामलीला मैदान के समीप उपभोक्ता भंडार के आगे रह रहे 6 लोगो को उन्होंने रात्रि निवास के लिए नगरपालिका की गाड़ी में रेन बसेरे में शिफ्ट करवाया था तथा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सार्वजनिक रेन बसेरे में आवश्यक ब्यवस्थाओ का जायजा लेकर राहगीरों को यथा समय देने के आदेश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें