विश्व एड्स दिवस पर उत्तरकाशी शहर में निकाली जन जागरूकता रैली

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से स्कूली छात्राओं के माध्यम से "विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनसाधारण को एच०आई०वी० के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  रैली निकाल कर जन साधारण को जागरूक किया।
 सीएमओ डा० विनोद कुकरेती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। इससे पूर्व  30 नवम्बर को एड्स के प्रति जागरूकता हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं के मध्य स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी की अध्यापिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार