उत्तरकाशी जिले में काम कर रही एनजीओ के दो दिव्यांग कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्तरकाण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, दक्ष खिलाड़ी,स्वत रोजगार रत दिव्यांग व्यक्तियो,सेवायोजकों तथा प्लेसमेन्ट अधिकारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तरकाशी जिले के धर्मेंद्र विश्वकर्मा, व जगेंद्र सिंह के नाम भी शामिल है।
बतादे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तैनात जगेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र भाजू लाल को संस्थान के द्वारा सौपे गए काम को कुशलता पूर्वक करने पर इन दोनों कर्मचारियों को विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि ये दोनों कर्मचारी एनजीओ के माध्यम से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में तैनात है। इस दोनों को इनके बेहतर कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है जिसके लिए बधाई के पात्र है तथा आनेवाले समय में और बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी जाती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें