डीएम उत्तरकाशी ने प्रभारी सीएमओ को काल सेंटर का नियमित संचालन न करने पर स्पष्टीकरण तलब करने व मोरी ,नौगांव के प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी क्लक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले की गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित काल सेंटर का नियमित संचालन नही करने पर प्रभारी सीएमओं का स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही एएनसी प्रगति संतोषजनक नही होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी एवं नौगांव का भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए है। उन्होंने कॉल सेंटर का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल सीएचसी और पीएचसी में भी कॉल सेंटर का नम्बर प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, नियमित टीकाकरण,परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य और एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की गहनता से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर लोगों को जागरूक कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। तथा संस्थागत प्रसव का लिंगानुपात कम होने पर सीएमओ को परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं में खून की कमी या अन्य समस्याओं को रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाए। जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयों की सूची दवा केंद्र में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एएनसी एवं गर्भवती केंद्र में एक सुपर वाइजर को नोडल अधिकारी नामित करने को कहा। ताकि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से पात्र लाभार्थियों की सूचना प्राप्त कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सकें। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में जिम्मेदार व्यक्ति की तैनाती करते हुए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, इस हेतु अभी से तैयारियां करना सुनिश्चित करें।

       बैठक में प्रभारी सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, सीएमएस बीएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट, जिला कॉर्डिनेटर आशा सीमा सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार