वनाग्नि की प्रभावी नियंत्रण एवं जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित , न्याय पंचायत स्तर तक आपदा एवं वनाग्नि नियंत्रण पर जोर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में वनाग्नि व आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी वनाग्नि की घटनाओं पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
         डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन तथा वन संपदा को वन अग्नि से बचाने के लिए इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को जागरुक करें, ताकि वनाग्नि की घटनाओ को रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी की सहभागिता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्रों में होने वाली वनागिन की घटनाओं पर नजर रखें, जिन क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना अधिक घटित होती तथा जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करे ताकि ऐेसे क्षेत्रों के लिए विशेष निगरानी  के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो गाँव सड़क से दूर है ऐसे गाँव को चिन्हित कर उन गांवों में न्याय पंचायत स्तर तक तैयारी एवं व्यवथा करना सुनिश्चित करें।
  उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि वनाग्नि की प्रभावी रोकथाम को लेकर न्याय पंचायत स्तर तक जनता के साथ सीधा समन्वय स्थापित करें और उनके सुझाव ले। ताकि वनाग्नि जैसी घटनाओं को लेकर त्वरित कार्यवाही की जा सकें।
           प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी  वर्चुअल के माध्यम से जुड़े रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार