संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोरसाली, पाही,द्वारी व जखोल मोटर मार्ग का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी अधूरा , केंद्रीय वित्त पोषित भारत निर्माण जैसी योजना की गुणवत्ता पर सवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोरसाली,द्वारी,पाही व जखोल मोटर मार्ग चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही हो पाया है। मोटर मार्ग पर जितना काम हुआ भी है उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।           आपको बताादे गोरसाली, द्वारी, पाही और जखोल को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत ने इस सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करवा कर विधिवत उदघाटन किया था। किंतु आज 3 वर्ष बीत जाने पर भी सड़क का डामरीकरण व चौड़ीकरण का काम पूरा नही हो पाया है। सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने अबतक जितना करवाया है वो भी मानकों के अनुसार नही हुआ है। मोटर मार्ग पर हुआ डामर का काम जगह जगह से 1 माह के भीतर उखड़ने लग गया है।              7 मई 2020 को काम शुरू हुआ था तथा 30 अप्रेल 2021 तक पूरा होना था जो कि ठेकेदार ने पूरा नही कर पाया था 1 वर्ष ...

राष्ट्रीय दृष्टि वाधितार्थ संस्थान देहरादून के कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :   राष्ट्रीय दृष्टि वाधितार्थ संस्थान देहरादून में कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ इसकी जानकारी संघ के चुनाव अधिकारी आदेश उनियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।       उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर चांद प्रकाश थापा,उपाध्यक्ष रणबीर सिंह,महामंत्री प्रमोद पोखरियाल,मंत्री धर्मेंद्र सिंह,सयुक्त मंत्री हिमांशु थापाव देवी प्रसाद,संगठन मंत्री बीना सिंह,अरविंद हंसराज,कार्यालय मंत्री नवीन प्रसाद,प्रचार मंत्री आमोद सिंह,कोषाध्यक्ष परमिल चौधरी,ऑडिटर सतेंद्र कुमार,कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद,प्रीति महता व सुरेश कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी ने बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बिछड़े बच्चो को शकुंतला मिलाया उनके परिजनों से

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी के द्वारा बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बच्चो को अपने परिजनों से सकुशल मिलाया।       बाड़ाहाट के थौलु के दौरान इस वर्ष हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी जिस कारण छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाया करते थे चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी की टीम ने मेले में स्टाल लगाकर व जन जागरूकता करके मेलार्थियों को जागरूक करने का काम किया मेले के दौरान 17 बच्चो को सकुशल अपने परिजनों को को मिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है।              चाइल्डलाइन टीम में समन्वयक दीपक उप्पल, गंगेश्वरी राणा,ललिता रावत,किरन, सचिदानंद जोशी,अनूप रतूड़ी, शुभम पंवार आदि शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न विद्यलयों के छात्र भी सीधे प्रसारण के माध्यम से शामिल हुए

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  अटल उत्कृष्ट राजकीय शहीद विपिन  इंटर कॉलेज भटवाड़ी में 10वी व 12वी के छात्र छात्राओं के बीच सीधे प्रसारण के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा को छात्रों ने देखा। यह कार्यक्रम  उत्तरकाशी जिले के विभिन्न विद्यलयों में छात्रों ने भी सीधे प्रसारण में माध्यम से देखा और सुना।  अ0उ0श0वि0शा0 राइका भटवाड़ी में परीक्षा में चर्चा में बतौर मुख्यातिथि ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने की कार्यक्रम में अभिभावक संघ की अध्यक्ष सुनीता राणा भी मौजूद रही।  परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न विद्यलयों के छात्र छात्राओं के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। तथा देश के सभी छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्त होकर  परीक्षा देने व उत्कृष्ट अंकों के साथ देश, प्रदेश व जनपद में अपना व माता पिता का नाम रोशन करने के लिए व आने वाली परीक्षा में सम्मलित होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं द...

तम्बाकू नियंत्रण को लेकर हुआ मंथन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तरकाशी के के तत्वावधान में  राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन, उत्तरकाशी में पुलिस कर्मियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस विभाग के आर0आई0 जनक पंवार की अध्यक्षता में समस्त थानाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।                कार्यशाला मे स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के मानसिक रोग चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक शर्मा ने शरीर में तम्बाकू उत्पादों से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून के निदेशक अवदेश कुमार ने कोटपा अधिनियम-2003 के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे ग्लोबल एडल्टस टोबेको सर्वे GATS के आंकडों को भी बताया  कहा कि देश में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग करने से होती है। जिसमें 3500 मृत्यु प्रतिदिन होती है। सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड की कुल...

भटवाड़ी : ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का धरना 11 वे दिन भी जारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विकासखण्ड भटवाड़ी मुख्यालय में ग्राम पंचायत एशोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य 17 जनबरी से अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार पर है जिसके चलते विकासखण्ड का पंचायतों से सम्वन्धित कार्य वाधित हो रहे हैं।       पदाधिकारियों का कहना है कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर उत्तराखंड के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपर मुख्य सचिव के दो अलग अल्फा आदेशों को वापस लिए जाने को लेकर विकासखण्ड कार्यालय में धरना दे रहे हैं। पदाधिकायों ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के अग्रिम निदेशों तक सभी कर्मी अनिश्चित काल तक कार्य वहिष्कार करते रहेंगे।              धरने में बैठने वालों में शिव प्रसाद थपलियाल, जयबीर चौहान,ओम प्रकाश जोशी,धीरेंद्र रावत,अनिल भट्ट,विनोद पंवार,अंकिता राणा,रंजीता राणा आदि मौजद रहे।

बेटी बेटो से किसी मामले में कम नही है राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तरकाशी ओर से जिला प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे बतौर मुख्यातिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शिरकत किया।      कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधान एवं गढ़वाली व कुमाऊँनी वेशभूषा को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से परिधान शो और कैटवॉक किया।परिधान शो में 22 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, दूसरे स्थान पर स्मिता औऱ तीसरे स्थान पर इशिका रही। तथा रंगोली प्रतियोगिता में नीलम एवम सुहानी ग्रुप प्रथम स्थान पर एवं प्रीति सेमवाल का ग्रुप द्वितीय स्थान व तमन्ना ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में आयशा प्रथम स्थान,आशना द्वितीय,साक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में समीक्षा प्रथम स्थान,स्नेहा द्वितीय, सिद्धि रमोला तृतीय स्थान प्राप्त किया।     कार्यक्रम म...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया , किया स्वेच्छिक रक्तदान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आजद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।            नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सवच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया। छात्र संघ कार्यकर्ता हरेंद्र राणा ने बताया कि एबीवीपी नेताजी के जीवन से प्रेरित होकर समाज व राष्ट्र हित मे हमेशा कार्य करते है।            रक्तदान कार्यक्रम में शोसल मीडिया प्रभारी तरविन राणा,किरन मख्लोगा,आसुतोष गुसाईं,रोहित नेगी सूर्यपाल,सुभाष राणा,बिपुल पंवार,सुधांशु भट्ट,जगदीश चौहान,मुकेश चौहान,कुलदीप,अरुण,गजराज गुसाईं,सुभम पंवार,हिमांशू,नबीन,नितेश,राहुल आदि मौजूद रहे।

सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी उठाएगी जनहित के मुद्दों को : प्रीतम सिंह

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   बाड़ाहाट कु थोलू" मे बतौर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी पहुँचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार व गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का जिला पंचायत अश्यक्ष दीपक बिजल्वाण व जिला पंचायत के सदस्यों ने उत्तरकाशी पहुँचने पर स्वागत किया।           पी0डब्ल्यू0 डी0 गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हर मोर्चे पर उत्तराखंड सरकार विफल है । उन्होंने युकेएसएसएससी व युकेपीएससी पेपर लीक मामले में वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार दोनों मामलों की जाँच सीबीआई से न करवाकर मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी सड़क से लेकर सदन तक सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।           पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी महंगाई, भ्र्ष्टाचार,बेरोजगारी ,बस अड्डे,कूड़ा निस्तारण, जिले में लेट लतीफी से तिलोथ,सोरा,जोशियाड़ा आदि कई...

"बड़ाहाट कु थोलु" में शनिबार की साम रही गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम , सैकड़ो की संख्या में नेगी दा को सुनने उत्तरकाशी पहुँचे ग्रामीण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   " बाड़ाहाट कु थोलु" उत्तरकाशी मेले में शनिवार की साम उत्तराखंड के प्रशिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही नेगी दा के गीतों को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग उत्तरकाशी पहुँचे।             शनिवार शाम को उत्तरकाशी मेले में नेगी दा के गीतों को सुनने लोग सैकड़ो की संख्या में उत्तरकाशी पहुंचे कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व अन्य जिला पंचायत सदस्यों  ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भीड़ इस कदर थी कि भीड़ को काबु करने में पुलिस प्रशासन को खाशा पशीना बहाना पड़ा लोग नेगी दा के गीतों में इस कदर दीवाने हो रहे थे कि मंच पर। किसी अन्य के आने पर नेगी.. नेगी..आवाज से अपने चहीते गायक के प्रति भावनाओ को रोक नही पा रहे थे। नेगी दा ने जैसे ही गाना शुरू किया पांडाल के अंदर सभी दर्शन उनके गीत सुनकर झूमते नजर आए। भीड़ को काबु करने के लिए स्वयं नरेंद्र सिंह नेगी को मंच से सभी को धैर्य बनाये रखने की अपील करनी पड़ी। दर्शन नेगी दा के गीतों को सु...

नाट्य दल संवेदना समूह के कलाकारों ने गंगा अवतरण व बीर भड़ नरु- बीजु व नरु -बिजोरा की प्रेम गाथा को किया जीवंत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बाड़ाहाट कु थोलू उत्तरकाशी में  जनपद के नाट्य दल संवेदना समूह की और से थौलु में गंगा अवतरण व उत्तरकाशी के वीर भड़ दो भाई नरु-बिजु तथा नरु-बीजोरा की प्रेमगाथा पर आधारित नाटक का मंचन किया             आपको बतादे नरु और बीजोरा के प्रेमकथा की शुरुआत बाड़ाहाट के  थोलू से हुई बताई जाती है। जहाँ पर नरु उस समय की प्रथाओं के विपरीत जाकर बीजोरा से शादी करते हैं।            संवेदना समूह के कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुतियो से तत्कालीन सभी घटनाओं को दिखाने का सफल प्रयास किया जिसको दर्शको ने खूब सराहा               नाटक में गिठियों की पंचायत और नरु-बीजोरा के संवाद ,  इंद्रावती की गाड़ से नहर बनाने के दृश्य ने दर्शकों का जमकर मन  मोहा।              नरु-बीजोरा नाटक के लेखन गीत-संगीत अजय नौटियाल, निर्देशन श्रीष डोभाल, परिकल्पना जयप्रकाश राणा, गंगा अवतरण में निर्देशन...

उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रो में हल्की बर्फवारी से पर्यटन ब्ब्यवसायियों व काश्तकारों के चेहरे खिले

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रो उपला टक्नोर के गंगोत्री धाम,मुखवा,धराली,हर्षिल व मोरी के ओसला,गंगाड़ ,नोगांव,बड़कोट के जानकी चट्टी,खरसाली,राड़ी टॉप व अन्य उचाई वाले इलाकों में भारी बर्फवारी हुई है। जिससे सेब,खुमानी,आड़ू,गेहू,सोयाबीन आदि फसलों के लिए यह बर्फवारी बरदान सावित होगी। सीजन की। दूसरी बर्फवारी से काश्तकारों व पर्यटन ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए है।            उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी हुई है वही निचले इलाकों में भी हल्की बर्फवारी से लोगो को कोरी ठंड से निजात मिली है। निचले इलाकों में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है लोग ठंड से बचने के लिए गरम ऊनी कपड़ों, अलाव आदि का प्रयोग कर रहे हैं। वही हर्षिल मोरी,जानकी चट्टी,खरसाली आदि जगहों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने शैलानी भारी संख्या में इन स्थाने का रुख कर रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं।           रैथल गाँव के काश्तकार महे...

उत्तरकाशी जिले में गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला ने बैठक ली तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, होमगार्ड,जिला सैनिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, खेल,सूचना विभाग एवम पीआरडी सहित संबंधित विभागों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी।         उन्होंने कहा कि  गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 09ः30 बजे समस्त सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थानों में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। साथ ही पुलिस लाइन ज्ञानसू में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने हेतु स्कूली छात्राओं को भी शामिल किया जाय उन्होंने नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांर्गत प्रमुख चौराहों एवं शहीद स्मारक आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्वछता अभियान चलाया जाय। तथा प्रमुख चौराहों को प्रकाशमान किया जाय। साथ ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 जनवरी एवं 26 जनवरी, 2023 को सायं 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक समस्त सरकारी...

14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने व अन्य मांगों को लेकर गुरिल्ला संगठन के लोग डीएम अभिषेक रुहेला से मिले

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोगों ने 11 जनबरी को धरणसु बेंड पर सड़क जाम करने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा 14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर लगे मुकदमो को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर संगठन के लोग जिलाधिकारी  उत्तरकाशी को मिले व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा।       गुरुवार को गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारी जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मिले तथा 11 जनबरी को धरणसु बेंड पर सड़क जाम करने पर 14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने की माँग की है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा मुकदमे वापस नही किये जाते है तो संगठन के सभी गुरिल्लाओं को जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।      मुख्यमंत्री उत्तरकाण्ड सरकार को भेजे ज्ञापन में गुरिल्लाओं ने पौड़ी वार्डस से प्रशिक्षित महिला गुरिल्लाओं की सूची एलआईयू को सत्यापन के लिए उप्लवद कराने,पूर्व की सरकारों द्वारा जारी शासनादेश को लागू करने,नोकरी पाने की उम्र पर कर चुके गुरिल्लाओं को पेंशन व मृतक गुरिल्लाओ...

"बड़ाहाट कु थौलु" का पांचवा दिन लोक गायक कीर्ति वंसल के नाम रहा ,इनके गीतों पर खूब झूमे दर्शक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बड़ाहाट कु थौलु" के पांचवे दिन मेले में क्षेत्रीय गायक कीर्ति वंसल की प्रस्तुतियो दर्शको के बीच खूब तालियां बटोरी और उनके लोक गीतों पर झूमते नजर आए।          उत्तरकाशी का पौराणिक मेला अपने सुरूर में चढ़ने लगा है दिनों दिन मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेला कार्यक्रम में पांचवे दिन उत्तराखंड के लोक गायक कीर्ति वंसल ने मेलार्थियों को चन्द्री भेजी,चाय की पुड़िया,जीतू बगडवाल आदि गीतों पर दर्शको को झूमने को मजबूर किया तथा छत्रधारी नाग देवता व विश्वनाथ हारुल गाकर माहौल को भक्तिमय किया इनके गीतो को सुनने के लिए कार्यक्रम पांडाल में सैकड़ो की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

गोष्ठी : बड़ाहाट के थौलु के पौराणिक स्वरूप पर पत्रकारों ने की चर्चा , उत्तराखंडी परिधान पर आधारित फैशन शो आयोजित

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से "बड़ाहाट के थौलु" के उपलक्ष्य में आयोजित मेले का पौराणिक स्वरूप विषय पर  पत्रकार गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व डीएम अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। गोष्ठी के पश्चात प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से उत्तराखंडी परिधान पर फैशन सो का आयोजन हुआ।       प्रेस क्लब भवन उत्तरकाशी में आयोजित गोष्ठी शुरू होने से पहले दिवंगत बड़ाहाट टाइम्स के सम्पादक सुरेंद्र पूरी को कार्यकम में उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धनिधि दी। गोष्ठी में बरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भट्ट ,डॉ रामचन्द्र उनियाल व लोकेंद्र बिष्ट ने उत्तरकाशी के पौराणिक मेले के  पूर्व के पौराणिक स्वरूप पर  विस्तार से बताया तथा सभी पत्रकारों ने उत्तरकाशी मेले को माघ मेले के नाम  से न पचारित कर बल्कि "बड़ाहाट के थोलु" नाम से प्रचलित करने की एक स्वर में बात रखी। गोष्ठी में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मेले को पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए मेले का दस्तावेजीकरण करने की बात कही। अध्यक्ष दीपक बिज...