गोरसाली, पाही,द्वारी व जखोल मोटर मार्ग का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी अधूरा , केंद्रीय वित्त पोषित भारत निर्माण जैसी योजना की गुणवत्ता पर सवाल

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोरसाली,द्वारी,पाही व जखोल मोटर मार्ग चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही हो पाया है। मोटर मार्ग पर जितना काम हुआ भी है उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बताादे गोरसाली, द्वारी, पाही और जखोल को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत ने इस सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करवा कर विधिवत उदघाटन किया था। किंतु आज 3 वर्ष बीत जाने पर भी सड़क का डामरीकरण व चौड़ीकरण का काम पूरा नही हो पाया है। सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने अबतक जितना करवाया है वो भी मानकों के अनुसार नही हुआ है। मोटर मार्ग पर हुआ डामर का काम जगह जगह से 1 माह के भीतर उखड़ने लग गया है। 7 मई 2020 को काम शुरू हुआ था तथा 30 अप्रेल 2021 तक पूरा होना था जो कि ठेकेदार ने पूरा नही कर पाया था 1 वर्ष ...