मनरेगा कार्यो में एन0एम0एम0एस0 सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने का प्रधान संगठन ने जताया विरोध

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी के ग्राम प्रधानों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड, केंद्रीय  ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार को  ज्ञापन भेज कर ग्राम सभाओं में मनरेगा कार्य एन0एम0एम0एस0 सिस्टम के तहत उपस्तिथि को लागु किए जाने का विरोध किए जाने के अलावा 3 अन्य मांगे पूरी करने की माँग की है।
संगठन का कहना है कि मनरेगा के तहत मोबाइल मोनिटरिंग सिस्ट्म को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने पर जिला प्रधान संगठन का विरोध है। प्रधान संगठन ने जिले में विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देकर इस सिस्टम को पहाड़ी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त नही बताया है। प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को 4 सूत्रीय मांगों न माने जाने पर 9 जनबरी को प्रदेश के सभी प्रधान अपने अपने विकासखण्डों में धरना देंगे।
  इस मौके पर प्रधान प्रताप रावत, प्रीतम  सिंह रावत, कमल सिंह राणा धर्मवीर पवार प्रथम सिंह नेगी नरेश चौहान ,तनुजा चौहान आदि मौजूद रहे






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ