अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज कलोगी में 100 अभ्यर्थियों के लिए रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था कर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने की मिसाल कायम

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के नोगांव विकासखण्ड में पड़ने वाले अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर  कॉलेज रविवार
 को पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठने  वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व उनके साथ अन्य युवाओ ने रहने और खाने की ब्यवस्था स्वयं के संसाधनों से करके एक अच्छी पहल की शुरुवात है। जिसकी सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर सराहना हो रही है।
          आपको बतादे धारी कलोगी
 में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र में प्यूकेएसएससी पटवारी परीक्षा भर्ती में 100 बच्चो का केन्द्र था इस क्षेत्र में आसपास रहने और खाने के लिए कोई उचित ब्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर गाँव मे ही स्वयं के संसाधनों से रहने और खाने की व्यवस्था जुटाई इण्टर कॉलेज कलोगी परीक्षा केन्द्र में पड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए फेसबुक व अन्य माध्यमों से रहने और खाने को लेकर अपने नाम और फोन नंबर डालकर सूचना की थी। ऐसा करके कलोगी क्षेत्र के लोगो ने क्षेत्र में अतिथि देवो भव की परम्परा को कायम रखा है जिस कार्य के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर सराहना हो रही है। अन्य लोगो को भी इन युवाओं से प्रेरणा लेनी होगी।
     सहयोग करने वालो में विशाल मणी डोभाल प्रधान ग्राम सभा धारी,मुकेश थपलियाल प्रधान ग्राम पंचायत तिंवा,संजय थपलियाल भाजपा युवा मोर्चा,राकेश राणा व विनीत थपलियाल,नेत्र मणी डोभाल,हेमलता डोभाल आदि लोगो ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पहल की है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ