भटवाड़ी : ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का धरना 11 वे दिन भी जारी


राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी मुख्यालय में ग्राम पंचायत एशोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य 17 जनबरी से अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार पर है जिसके चलते विकासखण्ड का पंचायतों से सम्वन्धित कार्य वाधित हो रहे हैं।
      पदाधिकारियों का कहना है कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर उत्तराखंड के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपर मुख्य सचिव के दो अलग अल्फा आदेशों को वापस लिए जाने को लेकर विकासखण्ड कार्यालय में धरना दे रहे हैं। पदाधिकायों ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के अग्रिम निदेशों तक सभी कर्मी अनिश्चित काल तक कार्य वहिष्कार करते रहेंगे।
             धरने में बैठने वालों में शिव प्रसाद थपलियाल, जयबीर चौहान,ओम प्रकाश जोशी,धीरेंद्र रावत,अनिल भट्ट,विनोद पंवार,अंकिता राणा,रंजीता राणा आदि मौजद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार