14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने व अन्य मांगों को लेकर गुरिल्ला संगठन के लोग डीएम अभिषेक रुहेला से मिले
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोगों ने 11 जनबरी को धरणसु बेंड पर सड़क जाम करने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा 14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर लगे मुकदमो को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर संगठन के लोग जिलाधिकारी उत्तरकाशी को मिले व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारी जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मिले तथा 11 जनबरी को धरणसु बेंड पर सड़क जाम करने पर 14 नामजद गुरिल्लाओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने की माँग की है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा मुकदमे वापस नही किये जाते है तो संगठन के सभी गुरिल्लाओं को जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री उत्तरकाण्ड सरकार को भेजे ज्ञापन में गुरिल्लाओं ने पौड़ी वार्डस से प्रशिक्षित महिला गुरिल्लाओं की सूची एलआईयू को सत्यापन के लिए उप्लवद कराने,पूर्व की सरकारों द्वारा जारी शासनादेश को लागू करने,नोकरी पाने की उम्र पर कर चुके गुरिल्लाओं को पेंशन व मृतक गुरिल्लाओं के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की माँग की है।
ज्ञापन में विक्रम रावत,भूपेंद्र रावत,महाबीर रावत,लक्ष्मी बहुगुणा, पुष्पा,विनोद रतूड़ी, शैलेन्द्र राणा,मोहन लाल चमन लाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें