चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी ने बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बिछड़े बच्चो को शकुंतला मिलाया उनके परिजनों से
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी के द्वारा बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बच्चो को अपने परिजनों से सकुशल मिलाया।
बाड़ाहाट के थौलु के दौरान इस वर्ष हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी जिस कारण छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाया करते थे चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी की टीम ने मेले में स्टाल लगाकर व जन जागरूकता करके मेलार्थियों को जागरूक करने का काम किया मेले के दौरान 17 बच्चो को सकुशल अपने परिजनों को को मिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है।
चाइल्डलाइन टीम में समन्वयक दीपक उप्पल, गंगेश्वरी राणा,ललिता रावत,किरन, सचिदानंद जोशी,अनूप रतूड़ी, शुभम पंवार आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें