गोरसाली, पाही,द्वारी व जखोल मोटर मार्ग का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी अधूरा , केंद्रीय वित्त पोषित भारत निर्माण जैसी योजना की गुणवत्ता पर सवाल
राजेश रतूड़ी आपको बताादे गोरसाली, द्वारी, पाही और जखोल को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत ने इस सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करवा कर विधिवत उदघाटन किया था। किंतु आज 3 वर्ष बीत जाने पर भी सड़क का डामरीकरण व चौड़ीकरण का काम पूरा नही हो पाया है। सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने अबतक जितना करवाया है वो भी मानकों के अनुसार नही हुआ है। मोटर मार्ग पर हुआ डामर का काम जगह जगह से 1 माह के भीतर उखड़ने लग गया है।
उत्तरकाशी : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोरसाली,द्वारी,पाही व जखोल मोटर मार्ग चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही हो पाया है। मोटर मार्ग पर जितना काम हुआ भी है उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
7 मई 2020 को काम शुरू हुआ था तथा 30 अप्रेल 2021 तक पूरा होना था जो कि ठेकेदार ने पूरा नही कर पाया था 1 वर्ष कोरोना काल के कारण इसमें व्यवधान रहा 2022 में पुनः पीएमजेएसवाई ने समय मे बढ़ोतरी की और मार्च 2023 में पूरा होना है। जबकि ग्रामीण विभाग से लगातार ठेकेदार पर सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण करवाने में मनमानी करने का आरोप लगाते रहे किन्तु कार्यदायी सस्था पीएमजेएसवाई ने ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की ठेकेदार जमकर मनमानी करता रहा सड़क का डामरीकरण हुए कुछ दिन ही हुए है कि सड़क में हुआ डामर उखड़ना शुरू हो गया हैं। सड़क डामरीकरण व चौड़ीकरण में हुई अनियमितता की जानकारी विभागीय सहायक अभियंता से लेनी चाही तो उन्होंने छुट्टी पर होने का बहाना कर पल्ला झाड़ दिया और जब अधिशासी अभियंता से बात करनी चाही तो साहब ने फोन उठाना तक मुनासिफ नही समझा आखिर पीएमजेएसवाई के अधिकारी अपनी जवाब देही से बच रहे हैं या इतने निरकुंश है कि इनको किसी से कोई फर्क नही पड़ता इसका जवाब तो पीएमजेएसवाई के अधिकारियों के पास है। विभाग ठेकेदार पर आखिर क्यो इतना मेहरबान है समझ से परे है या पर्दे के पीछे कोई और भी है जिसका खोफ पीएमजेएसवाई के अधिकारियों में व्याप्त है।
इतना जरूर है कि भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना में कार्यदायी सस्था केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त देश के मनसूबों पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। जनता के टेक्स की गाड़ी कमाई का इस तरह बंदर बांट हो रही है।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि गोरसाली, पाही,द्वारी जखोल मोटर मार्ग पर हो रहा कार्य मानकों के अनुरूप नही है उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला को सौप दी है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कार्यदायी संस्था और ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करता है यह समय के गर्व में है। फिलहाल केंद्र पोषित करोड़ो की योजना में मानकों के अनुसार न काम न होना व घटिया गुणवत्ता के कारण योजना परवान नही चढ़ पा रही है ऐसे में भारत निर्माण जैसे स्लोगनः का खुलेआम माखोल उड़ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें