ड्रोन ट्रायल सफल , देहरादून से रूटीन वैक्सीन पहुँची उत्तरकाशी

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  बीते मंगलवार को देहरादून से जनपद उत्तरकाशी को ड्रोन के माध्यम से रूटीन वैक्सीन उपलब्ध करायी गई। ड्रोन के माध्यम से जिले को 300 डोज पेंटा एवं टी०डी० मनेरा स्टेडियम, उत्तरकाशी पहुंचायी गयी। जहां से वैक्सीन वैन के माध्यम से डी०वी०एस०उत्तरकाशी लाई गई। सीएमओ डॉ0 विनोद कुकरेती ने बताया कि सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग को ड्रोन तकनीक से जोड़ने का सफल ट्रायल किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पर्वतीय एवं सीमांत जनपद होने के कारण भूस्खलन के साथ-साथ भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील जनपद की श्रेणी में आता है, फलस्वरूप आवागमन समय-समय पर बाधित रहता है। जिस कारण जीवन-रक्षक औषाधियां एवं आपतकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली औषाधियों की आपूर्ति समय से किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। ड्रोन तकनीक के माध्यम से रूटीन वैक्सीन कोविड वैक्सीन जीवन-रक्षक औषाधियां एवं अन्य आवश्यक औषाधियों को ड्रोन सेवा के माध्यम से मंगाया जा सकता है साथ ही इसका उपयोग चारधाम यात्रा के दौरान मरीजों के लिए आवश्यक औषधियां, उपकरण एवं ऑक्सीजन को पहुंचाये जाने में प्रभावी रूप से किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया गया कि ड्रोन सेवा के सफल ट्रायल से भविष्य में ड्रोन तकनीक के उपयोग की दिशा में अहम कदम साबित होने की उम्मीद है। जिसका उपयोग स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में मानव कल्याण के लिये किया जा सकता है।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ