गोष्ठी : बड़ाहाट के थौलु के पौराणिक स्वरूप पर पत्रकारों ने की चर्चा , उत्तराखंडी परिधान पर आधारित फैशन शो आयोजित
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से "बड़ाहाट के थौलु" के उपलक्ष्य में आयोजित मेले का पौराणिक स्वरूप विषय पर पत्रकार गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व डीएम अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। गोष्ठी के पश्चात प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से उत्तराखंडी परिधान पर फैशन सो का आयोजन हुआ। प्रेस क्लब भवन उत्तरकाशी में आयोजित गोष्ठी शुरू होने से पहले दिवंगत बड़ाहाट टाइम्स के सम्पादक सुरेंद्र पूरी को कार्यकम में उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धनिधि दी। गोष्ठी में बरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भट्ट ,डॉ रामचन्द्र उनियाल व लोकेंद्र बिष्ट ने उत्तरकाशी के पौराणिक मेले के पूर्व के पौराणिक स्वरूप पर विस्तार से बताया तथा सभी पत्रकारों ने उत्तरकाशी मेले को माघ मेले के नाम से न पचारित कर बल्कि "बड़ाहाट के थोलु" नाम से प्रचलित करने की एक स्वर में बात रखी। गोष्ठी में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मेले को पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए मेले का दस्तावेजीकरण करने की बात कही। अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले के स्वरूप को भव्य बनाने में मीडिया का अहम रोल बताते हुए सभी मीडिया कर्मियों को मेले में कमियों को लेकर सुझाव देते रहने की अपील की ताकि मेले के स्वरूप को और भी आकर्षक बनाया जा सके।
गोष्ठी के पश्चात आजाद मैदान में कार्यक्रम पांडाल में प्रेस क्लब उत्तरकाशी के द्वारा उत्तराखंडी परिधानों पर आधारित फैशन सो का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरकाशी जिले में रहने वाले सभी समुदायों से जुड़े परिधानों को पहन कर स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार सुरेन्द पूरी की माता को पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी ने कहा कि पत्रकार पूरी की जगह तो कोई नही ले सकता है पर उनके हर सुख दुख में सभी पत्रकार परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा
गोष्ठी में साहब सिंह कलूड़, चिंरजीव सेमवाल, राजेंद्र भट्ट ,संतोष शाह, चंद्रप्रकाश बहुगुणा ,राजेश रतूडी, बलवीर परमार, दिग्वीर बिष्ट, सुरेन्द्र नौटियाल, राजेश रतूड़ी, राजीव नौटियाल, सूर्य प्रकाश,सुभाष बड़ोनी, सुरेश रमोला, कीर्ति निधि,रवि रावत,राजीव, बिनीत कंसवाल सहित महिला पत्रकार रमा भट्ट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें