उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रो में हल्की बर्फवारी से पर्यटन ब्ब्यवसायियों व काश्तकारों के चेहरे खिले

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रो उपला टक्नोर के गंगोत्री धाम,मुखवा,धराली,हर्षिल व मोरी के ओसला,गंगाड़ ,नोगांव,बड़कोट के जानकी चट्टी,खरसाली,राड़ी टॉप व अन्य उचाई वाले इलाकों में भारी बर्फवारी हुई है। जिससे सेब,खुमानी,आड़ू,गेहू,सोयाबीन आदि फसलों के लिए यह बर्फवारी बरदान सावित होगी। सीजन की। दूसरी बर्फवारी से काश्तकारों व पर्यटन ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए है।
           उत्तरकाशी जिले के उचाई वाले क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी हुई है वही निचले इलाकों में भी हल्की बर्फवारी से लोगो को कोरी ठंड से निजात मिली है। निचले इलाकों में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है लोग ठंड से बचने के लिए गरम ऊनी कपड़ों, अलाव आदि का प्रयोग कर रहे हैं। वही हर्षिल मोरी,जानकी चट्टी,खरसाली आदि जगहों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने शैलानी भारी संख्या में इन स्थाने का रुख कर रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं।
          रैथल गाँव के काश्तकार महेंद्र राणा ने बताया कि निचले टक्नोर के उचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फवारी होने से सोयाबीन,गेहू,सेब आदि फसलों के लिए बरदान सिद्ध हो रही है वही स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी लंबे समय से बारिश के न होने से कोरी ठंड से जुखाम बुखार से हो रही परेशानी से भी निजात मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार