एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया , किया स्वेच्छिक रक्तदान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आजद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।
नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सवच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया। छात्र संघ कार्यकर्ता हरेंद्र राणा ने बताया कि एबीवीपी नेताजी के जीवन से प्रेरित होकर समाज व राष्ट्र हित मे हमेशा कार्य करते है।
रक्तदान कार्यक्रम में शोसल मीडिया प्रभारी तरविन राणा,किरन मख्लोगा,आसुतोष गुसाईं,रोहित नेगी सूर्यपाल,सुभाष राणा,बिपुल पंवार,सुधांशु भट्ट,जगदीश चौहान,मुकेश चौहान,कुलदीप,अरुण,गजराज गुसाईं,सुभम पंवार,हिमांशू,नबीन,नितेश,राहुल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें