बेटी बेटो से किसी मामले में कम नही है राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीएम अभिषेक रुहेला
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तरकाशी ओर से जिला प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे बतौर मुख्यातिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शिरकत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधान एवं गढ़वाली व कुमाऊँनी वेशभूषा को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से परिधान शो और कैटवॉक किया।परिधान शो में 22 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, दूसरे स्थान पर स्मिता औऱ तीसरे स्थान पर इशिका रही। तथा रंगोली प्रतियोगिता में नीलम एवम सुहानी ग्रुप प्रथम स्थान पर एवं प्रीति सेमवाल का ग्रुप द्वितीय स्थान व तमन्ना ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में आयशा प्रथम स्थान,आशना द्वितीय,साक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में समीक्षा प्रथम स्थान,स्नेहा द्वितीय, सिद्धि रमोला तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डीएम रुहेला ने अपने सम्बोधन में सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। और कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से कम नही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे रही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की बेटियों ने शिक्षा,खेल समेत हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी यशोदा बिष्ट, जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें