तम्बाकू नियंत्रण को लेकर हुआ मंथन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तरकाशी के के तत्वावधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन, उत्तरकाशी में पुलिस कर्मियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस विभाग के आर0आई0 जनक पंवार की अध्यक्षता में समस्त थानाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला मे स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के मानसिक रोग चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक शर्मा ने शरीर में तम्बाकू उत्पादों से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून के निदेशक अवदेश कुमार ने कोटपा अधिनियम-2003 के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे ग्लोबल एडल्टस टोबेको सर्वे GATS के आंकडों को भी बताया कहा कि देश में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग करने से होती है। जिसमें 3500 मृत्यु प्रतिदिन होती है। सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड की कुल आवादी का लगभग 26.5 प्रतिशत लोग तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग करते हैं। देश में तम्बाकू से लगभग 13 प्रतिशत लोगो की मृत्यु प्रतिवर्ष में हो जाती है। जो कि चिंन्ता जनक विषय है ।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की डाॅ0 मानवी रमोला, सोशल वर्कर सोनिया बिष्ट, काउन्सलर मिनाक्षी बुटोला, बालाजी सेवा संस्थान के जोनल समन्वयक अजीत जस्सर, डाॅ0 अनुराग बिष्ट,ज्ञानेंद्र पंवार के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें