अस्सी गंगा क्षेत्र के ग्रामीण सड़को के सुधारीकरण, डामरीकरण व आरटीओ पास करवाने की मांग को लेकर बैठे अनिश्चित कालीन धरने पर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  अस्सी गंगा संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में अस्सी गंगा क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण तथा सड़को को आरटीओ पास  करवाने सहित मांगों को लेकर  धरने पर बैठ गए हैं।
        तय कार्यक्रम के अनुसार अस्सी गंगा क्षेत्र के लोगों ने उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गो से जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कलक्ट्रेट परिसर में क्षेत्र की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखे ज्ञापन में गंगोत्री डोडीताल मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण,गंगोरी नाल्ड मोटर मार्ग का डामरीकरण,गंगोरी उतरो मोटर मार्ग का डामरीकरण,सभी मोटर मार्गो को आरटीओ पास करवाने व संगमचट्टी सेकु मोटर मार्ग को वन विभाग से हटाकर लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने आदि मांगो को  लेकर धरने दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नही होती तबतक धरना जारी रहेगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ