दाई लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ मुख्य सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने प्रेसवार्ता कर देहरादून निवासी एक व्यक्ति को 24.61 ग्राम अवैध  स्मैक  के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है।पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति स्मैक का मुख्य सप्लायर बताया जा रहा है।
      आपको बतादे धरणसु पुलिस ने चेकिंग के दौरान देहरादून डालनवाला नीवासी नीरज कुमार पुत्र वेदपाल सिंह नीवासी अम्वेडकर कालोनी निकट प्रथम डीएल रोड निकट तारा ढेरी (उम्र 35 वर्ष) के पास से ढाई लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कि यह अभियुक्त बरेली से स्मैक खरीद कर उत्तरकाशी सहित अन्य पहाड़ी जिलों में सप्लाई करता है। इसका नाम का खुलासा पूर्व में पकड़े हुए अभियुक्तों के द्वारा किया गया पुलिस लम्बे समय से इसको ट्रेस कर रही थी आखिर यह स्मैक सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया अब देखना यह होगा कितने समय तक पुलिस इस अभियुक्त को सलाखों के पीछे रख पाएगी या यह भी बेल लेकर छूट जाएगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ