संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने एक बेनर तले रैली निकाल कर प्रदर्शन किया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में रविवार को पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले   विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने शंखनाद रैली आयोजित की ।             उत्तरकाशी जिले के विभिन्न तहसीलों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर  एक विशाल रैली कर सरकार को चेताने का काम किया। पूरे उत्तरकाशी मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से सरकार विरोधी नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।  रैली को को संबोधित करते पदाधिकारियों ने कहा कि हमने सरकारों से संघर्ष कर समान कार्य समान वेतन व राज्य सरकार के कर्मचारी होने का दर्जा प्राप्त किया है, इसलिए हम पुरानी पेंशन पाने के हकदार हैं। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों संवैधानिक अधिकार है। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण ने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली है। आनेवाली 26 फरवरी को संगठन कर्मचारियों ने हल्द्वानी में वि...

मोरी : जंगल की आग से बगीचे के 100 पेड़ झुलसे

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वन विभाग वनाग्नि को रोकने के लाख दावे करता हो धरातल पर हर क्षेत्र में विफल ही नजर आ रहा है। विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद वनाग्नि की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला मोरी प्रखंड  के लुदराला गाँव का है जिसके डोकरी नामे तोक में एक बगीचे में आग लगने से बगीचे में विभिन्न फलदार पेड़ो को नुकशान हुआ है आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया।         बगीचे के चौकीदार मंगल सिंह ने बताया कि आग बगीचे के नीचे से न जाने किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है बगीचे में पत्थरों की दीवार होने के बावजूद आग इतनी विकराल थी कि बगीचे को भी चपेट में ले लिया बगीचे में 1500 पेड़ है जिनमे से 100 पेड़ो को आग के झुलसने से नुकशान पहुँचा है। आग को ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया है।

भटवाड़ी : राज्य बनाने की लड़ाई के बाद अब क्षेत्र हित की लड़ाई लड़ेंगे राज्य आंदोलनकारी, बैठक में लिया फैसला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में बैठक हुई जिसमें राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं पर चर्चा के अलावा तहसील मुख्यालय भटवाड़ी की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई तथा समाधान को लेकर आगामी रणनीति बनाई गयी।          उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक का मुख्य एजेंडा आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलने वाली पेंशन व तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बदहाल प्रशासनिक व्यवस्थाओ को कैसे सुधारा जाय को लेकर गहन मंथन हुआ। राज्य आंदोलनकारी महेंद्र पोखरियाल ने बैठक में सुझाव दिए और कहा कि सबसे पहले रणनीति के अनुसार क्षेत्र के लोगो को गाँव गाँव जाकर जागृत करना होगा जिसके लिए अलग अलग टीम बनाई जाएगी इसके बाद क्षेत्र के सभी लोग सयुक्त बैठक कर समस्याओं को लेकर डीएम उत्तरकाशी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को सुधारें जाने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा यदि जिला प्रशासन के द्वारा भटवाड़ी क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को सुधारने को लेकर कोई कदम नही उ...

उत्तरकाशी शहर व भटवाड़ी कस्वे में निकाली शिव विवाह झांकी। भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर के कपाट खुले

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर के कपाट खुले उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर भटवाड़ी के कपाट मुहूर्तअनुसार आज  सुबह ठीक 5 बजे खोल दिये गए हैं।         आपको बता दें तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट मकर संक्रांति के दिन बंद हो गए थे। और नियत तिथि के अनुसार आज शनिवार को ब्रम्ह मुहूर्त पर 5 बजे मंदिर के पुजारियों व ग्राम प्रधान सन्तोष नौटियाल की मौजूदगी में कपाट दर्शनार्थ खोल दिए गए है। भटवाड़ी कस्वे में शिव विवाह झांकी की झलकियां          कपाट खोलने के पश्चात रैथल से समेश्वर देवता द्वारी गांव से कण्डार देवता तथा पाही गांव से समेश्वर देवता की देव डोलियों की मौजूदगी में वन विश्राम गृह भटवाड़ीi से शिव भक्तों ने शिव पार्वती विवाह की झांकी निकाली झांकी में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ  के भजनों व कीर्तन के साथ जय घोष करते हुए  भटवाड़ी मुख्य बाजार होते हुए  चड़ेती पहुंचे जहां पर सभी शिव भक्तों ने ढोल दमाऊ की...

व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिक यदि घरेलू गेस सिलेंडर का उपयोग करता पकड़ा गया तो उसकी खेर नही : पूर्ति विभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यदि कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाला व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसकी खेर नही क्यो कि अब जिले में पूर्ति विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है।      जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ति विभाग को नगरपालिका उत्तरकाशी  क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस के व्यवसाय उपयोग की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को खाद्य पूर्ति विभाग ने छापेमारी की और बताया कि छापेमारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी जिनमें एक टीम माल रोड, बाजार दूसरी टीम गंगोत्री हाईवे और तीसरी टीम जो साढ़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए गए  नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 49 घरेलू सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए गए जिन्हें सीज करके  उत्तरकाशी गैस सर्विस में जमा करा दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी होटल रेस्टोरेंट और ढाबा स्वामियों से अपील की है कि  सभी प्रतिष्ठान मालिक अपने प्रतिष...

भटवाड़ी : कांग्रेसियो ने भाजपा की वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारों के कार्यो का किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  ब्लॉक कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय कांग्रेसजनों ने कांग्रेस की "हाथ से हाथ जोड़ो" यात्रा के तहत रैली निकालकर लोगों से कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया गया। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों बेरोजगार युवाओं की आवाज को बुलंद करते हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग को लेकर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी  मे विरोध प्रदर्शन किया।                       प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी ने आह्वाहन किया कि यदि प्रदेश की निरंकुश सरकार युवाओं की मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती तो ये लड़ाई जिला एवं ब्लॉक स्तर के अलावा गांव गांव तक लड़ी जाएगी। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेसी सामिल हुए।

अवैध शराब की तस्करी करने वालो को लगातार पकड़कर पुलिस दिखा रही उत्तरकाशी जिले के आबकारी विभाग को आईना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  पुलिस लगातार अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालो को गिरफ्तार कर जिले के आबकारी विभाग को आईना दिखा रही है। जो काम आबकारी विभाग को करने थे पुलिस कर रही है उत्तरकाशी जिले के आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।            उत्तरकाशी जिले का आबकारी विभाग अपनी निष्क्रियता को लेकर सुर्खियों में है आखिर विभाग की कुमकर्णीय नींद कब जागेगी या फिर जानकर अनजान बना है इन सभी सवालों के जवाब आबकारी विभाग के आला  अधिकारियों के पास है। ताजा मामला मनेरी थाना पुलिस का है मनेरी पुलिस ने दुर्गेस पुत्र मोहनलाल (23वर्ष) निवासी ओंगी को चेकिंग के दौरान उसके पास से 144 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए है जिसके खिलाफ थाना मनेरी में नारकोटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाह जारी है।

उत्तराखंड मंत्री मंडल की बैठक में लिए अलग अलग क्षेत्रो में 52 निर्णय

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  : मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 52 निर्णय लिए गए।  देहरादून 15 फरवरी।आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत जोशीमठ क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों / व्यक्तियों की भूमि तथा भवनों के मुआवजे तथा विस्थापन के सम्बन्ध में प्रस्तावित नीति को कैबिनेट ने  अनुमोदित किया है। -रेरा के ढांचे में कुल 31 पद सृजित किए गए हैं। -नकल रोधी कानून को कैबिनेट ने प्रदान किया अनुमोदन। 13 से 18 मार्च 2023 तक गैरसैंण भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा सत्र। -दिव्यांगजन बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल क्षेत्र में कुल 3000 वर्ग मीटर सरकारी भूमि दिए जाने को मंजूरी। -मसूरी में लोनिवि गेस्ट हाउस में मल्टी स्टोरी पार्किंग को 15 मीटर ऊंचाई तक कि शिथिलता प्रदान की गयी, 400 वाहनों की पार्किंग का होगा निर्माण। -ऋषिकेश एम्स की एक ब्रांच किच्छा में खोली जानी है। इसके दृष्टिगत एम्स की एक किमी की परिधि में मास्टर प्लान बनेगा। अगले 3 महीने में मास्टर प्लान होगा तैयार।...

साप्ताहिक समाचार पत्र "गढ़ रैबार" के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, साहित्य व पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने की शिरकत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :   देहरादून के बृंदा गार्डन में "गढ़ रैबार" साप्ताहिक समाचार पत्र के 50 वर्ष कुशल संपादन होने को लेकर स्वर्ण जयंती मनाई गई। जिसमें साहित्य जगत व पत्रकारिता जगत के लोगो ने शिरकत किया।        आपको बतादे गढ़ रैबार समाचार पत्र के संपादक सुरेंद्र भट्ट ने समाचार पत्र के शुरू होने से लेकर आजतक के इतिहास पर आधारित दस्तावेज के रूप में स्वर्ण जयंती के अवसर पर पुस्तिका का विमोचन किया।  विमोचन समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार शक्ति प्रसाद सकलानी ने की कार्यक्रम में  बतोर मुख्यातिथि पद्मश्री से सम्मानित राष्ट्र कवि व लेखक लीलाधर जगूड़ी रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक बृज भूषण गैरोला, कवि अतुल शर्मा,उत्तराखंड की लोक गायिका रेखा धस्माना ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका रेखा धसमाना ने गणेश वंदना से किया कार्यक्रम का संचालन डीपी उनियाल ने किया।         कार्यक्रम में कवि अतुल शर्मा ने अपनी कविताओं से शुरुआत कर कार्यक्रम में समा बांधा।। ,विधायक बृज भूषण गैरोला ने...

उत्तरकाशी जिले के लोग ‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’ का भरपूर लाभ उठाएं : सीएमओ डॉ आर0सी0एस0 पंवार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखण्ड सरकार की शानदार पहल से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय, जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’ संचालित की जा रही है। निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँचों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रमुख जाँचं जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालाॅजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांच, बायोप्सी, इम्युनाॅलोजी, न्यूट्रीशनल एवं ट्यूमर मार्कर आदि जांच के तहत 260 जाँचें आम जनमानस को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0सी0एस0 पंवार  ने बताया कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर, देहरादून के सहयोग से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माह दिसम्बर 2021 से जनवरी 2023 तक कुल 24028 मरीजों की विभिन्न 79286 जाँचे सफलतापूर्वक की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत जिन जाँचों के लिए पहले लोगों को सुदूरवर्ती गांवों से देह...

डीएम : बैंकर्स औऱ उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को निर्देशित कर आमजन से समन्वय स्थपित करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का समाधान के दिए निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने एमएसएमई नीति के अंर्तगत बैंकों को भेजे गए ऋण आवेदन मामलों की समीक्षा करते हुए बैंकर्स औऱ महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थपित करते हुए उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारित की जाय। जिन उद्यमियों के ऋण आवेदन बैंक को भेजे गए है उनमें ऋण प्राप्त करने की सभी औपचारिकता पूर्ण कराते हुए पात्र उद्यमियों को तेजी के साथ ऋण वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।           जिलाधिकारी ने एकल खिड़की व्यवस्था के अंर्तगत उद्यम स्थापना के प्रस्ताव पर जारी सैद्धांतिक सहमति की प्रगति पर भी चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं अति सूक्ष्म नैनो उद्यम प्रगति की भी समीक्षा की।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की आर्थिकी को मजबूत  करने के उद्देश्य से उद्यमों की स्थापना के लिए विभाग के पास जो भी आवेदन प्राप्त...

भटवाड़ी : दुकानदारों के कूड़े से भटवाड़ी बाजार की नालियां चोक , सड़क किनारे नालियों में गन्दगी के अंबार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   भटवाड़ी बाजार में दुकानदारों के जनित गन्दगी ब्याप्त है सड़क किनारे नालियां कूड़े और कीचड़ से अटी हुई है और दुकानदार खुद गन्दगी कर सफाई के लिए प्रशासन पर नजरें टिकाए बैठे है। भटवाड़ी के दुकानदारों पर मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम का कोई असर दिखता नजर नही आ रहा है।             बतादे भटवाड़ी मुख्य बाजार में सड़क किनारे दुकानदारों की दुकानों से होने वाले कूड़े के कारण नालियां अटी हुई है कूड़ा भर जाने के कारण सड़क किनारे नाली में पानी की निकाशी सही ढंग से नही हो पा रही है। जिसके चलते आनेवाले गर्मी के समय मे रुके हुए पानी मे मच्छरों के पैदा होने का खतरा बढ़ने से इनकार नही किया जा सकता है। भटवाड़ी कस्वा यात्रा सीजन का मुख्य पड़ाव है। किंतु भटवाड़ी के दुकानदारों को इसकी कोई चिंता नही है लगातार दुकानों का कूड़ा नाली में उड़ेल रहे हैं। जहां एक और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर पूरे देश मे मुहिम चल रही है वही ऐसा लगता है कि भटवाड़ी कस्वे के दुकानदारों पर इस मुहिम का कोई असर होता नही हुआ है। यहां के दुकानदार कस्वे की स्वच्छता...

उत्तरकाशी : जिले में किसानों की खतौनी का होगा पुनरीक्षण ,सभी एसडीएम को दिए आदेश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही डिजिटल कृषि योजना से आच्छादित एग्रो स्टेक कार्यक्रम में फसल बीमा, पीएम किसान व फार्मर डायरेक्टरी रजिस्ट्री (कृषकों का समेकित डेटाबेस) तैयार किए जाने के लिए जिले में खतौनी के पुनरीक्षण अद्यतन प्रक्रिया अंतर्गत खतौनी में खातेदारों सह खातेदारों के गाटों के क्षेत्रफल में अंश हिस्से के क्षेत्रफल का निर्धारण किए जाने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों की महत्वपूर्ण बैठक ली।     एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने खतौनी के पुनरीक्षण अद्यतन प्रक्रिया हेतु शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अंतर्गत समस्त कार्यों को तय समय के भीतर त्रुटि रहित पूरा करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए।  जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस हेतु पटवारियों एवं कानूनगो  को भी प्रशिक्षित किया जाए ताकि समयबद्धता के साथ कार्यों में तेजी लाई जा सके।      बैठक में एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,डुंडा मी...

डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार ने उत्तरकाशी जिले के नए सीएमओ का किया पदभार ग्रहण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले  के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। ये  पांडूकेश्वर, चमोली जिले के मूल निवासी है। इनकी पहली नियुक्ति सन् 1994 में बेस चिकित्सालय, श्रीनगर गढ़वाल में हुई थी वहां पर डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर ने आर्थोपैडिक सर्जन के रूप में 06 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी है। विगत दो वर्षों से डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर द्वारा कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहकर जनपद में मुख्यतः चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढीकरण एवं भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद में संचालित की जा रही समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन व समस्त स्वास्थ्य सूचकांको को बेहतर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।