उत्तरकाशी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने एक बेनर तले रैली निकाल कर प्रदर्शन किया

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में रविवार को पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने शंखनाद रैली आयोजित की । उत्तरकाशी जिले के विभिन्न तहसीलों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर एक विशाल रैली कर सरकार को चेताने का काम किया। पूरे उत्तरकाशी मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से सरकार विरोधी नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया। रैली को को संबोधित करते पदाधिकारियों ने कहा कि हमने सरकारों से संघर्ष कर समान कार्य समान वेतन व राज्य सरकार के कर्मचारी होने का दर्जा प्राप्त किया है, इसलिए हम पुरानी पेंशन पाने के हकदार हैं। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों संवैधानिक अधिकार है। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण ने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली है। आनेवाली 26 फरवरी को संगठन कर्मचारियों ने हल्द्वानी में वि...