मोरी : जंगल की आग से बगीचे के 100 पेड़ झुलसे
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : वन विभाग वनाग्नि को रोकने के लाख दावे करता हो धरातल पर हर क्षेत्र में विफल ही नजर आ रहा है। विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद वनाग्नि की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला मोरी प्रखंड के लुदराला गाँव का है जिसके डोकरी नामे तोक में एक बगीचे में आग लगने से बगीचे में विभिन्न फलदार पेड़ो को नुकशान हुआ है आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया।
बगीचे के चौकीदार मंगल सिंह ने बताया कि आग बगीचे के नीचे से न जाने किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है बगीचे में पत्थरों की दीवार होने के बावजूद आग इतनी विकराल थी कि बगीचे को भी चपेट में ले लिया बगीचे में 1500 पेड़ है जिनमे से 100 पेड़ो को आग के झुलसने से नुकशान पहुँचा है। आग को ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें