अवैध शराब की तस्करी करने वालो को लगातार पकड़कर पुलिस दिखा रही उत्तरकाशी जिले के आबकारी विभाग को आईना

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : पुलिस लगातार अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालो को गिरफ्तार कर जिले के आबकारी विभाग को आईना दिखा रही है। जो काम आबकारी विभाग को करने थे पुलिस कर रही है उत्तरकाशी जिले के आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
           उत्तरकाशी जिले का आबकारी विभाग अपनी निष्क्रियता को लेकर सुर्खियों में है आखिर विभाग की कुमकर्णीय नींद कब जागेगी या फिर जानकर अनजान बना है इन सभी सवालों के जवाब आबकारी विभाग के आला  अधिकारियों के पास है। ताजा मामला मनेरी थाना पुलिस का है मनेरी पुलिस ने दुर्गेस पुत्र मोहनलाल (23वर्ष) निवासी ओंगी को चेकिंग के दौरान उसके पास से 144 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए है जिसके खिलाफ थाना मनेरी में नारकोटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाह जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार