भटवाड़ी : कांग्रेसियो ने भाजपा की वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारों के कार्यो का किया विरोध प्रदर्शन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : ब्लॉक कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय कांग्रेसजनों ने कांग्रेस की "हाथ से हाथ जोड़ो" यात्रा के तहत रैली निकालकर लोगों से कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया गया। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों बेरोजगार युवाओं की आवाज को बुलंद करते हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग को लेकर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी मे विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी ने आह्वाहन किया कि यदि प्रदेश की निरंकुश सरकार युवाओं की मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती तो ये लड़ाई जिला एवं ब्लॉक स्तर के अलावा गांव गांव तक लड़ी जाएगी। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेसी सामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें