उत्तरकाशी शहर व भटवाड़ी कस्वे में निकाली शिव विवाह झांकी। भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर के कपाट खुले
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :
भटवाड़ी के भास्करेश्वर मन्दिर के कपाट खुले
उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर भटवाड़ी के कपाट मुहूर्तअनुसार आज सुबह ठीक 5 बजे खोल दिये गए हैं।
आपको बता दें तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट मकर संक्रांति के दिन बंद हो गए थे। और नियत तिथि के अनुसार आज शनिवार को ब्रम्ह मुहूर्त पर 5 बजे मंदिर के पुजारियों व ग्राम प्रधान सन्तोष नौटियाल की मौजूदगी में कपाट दर्शनार्थ खोल दिए गए है।
कपाट खोलने के पश्चात रैथल से समेश्वर देवता द्वारी गांव से कण्डार देवता तथा पाही गांव से समेश्वर देवता की देव डोलियों की मौजूदगी में वन विश्राम गृह भटवाड़ीi से शिव भक्तों ने शिव पार्वती विवाह की झांकी निकाली झांकी में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों व कीर्तन के साथ जय घोष करते हुए भटवाड़ी मुख्य बाजार होते हुए चड़ेती पहुंचे जहां पर सभी शिव भक्तों ने ढोल दमाऊ की थाप पर रासो तांदी नृत्य किया और फिर वापस होते हुए भास्करेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां पर शिव आरती के पश्चात सभी देव डोलियों के आशीर्वाद के पश्चात सभी विदा हुए शिव विवाह झांकी में भटवाड़ी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रतिभाग किया। तथा वर्तमान समय रात्रि को अखण्ड कीर्तन चल रहा है। शिव विवाह झांकी का आयोजन युवक मंगलदल भटवाड़ी के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें