भटवाड़ी : राज्य बनाने की लड़ाई के बाद अब क्षेत्र हित की लड़ाई लड़ेंगे राज्य आंदोलनकारी, बैठक में लिया फैसला
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में बैठक हुई जिसमें राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं पर चर्चा के अलावा तहसील मुख्यालय भटवाड़ी की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई तथा समाधान को लेकर आगामी रणनीति बनाई गयी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा की अध्यक्षता में बैठक का मुख्य एजेंडा आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलने वाली पेंशन व तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बदहाल प्रशासनिक व्यवस्थाओ को कैसे सुधारा जाय को लेकर गहन मंथन हुआ। राज्य आंदोलनकारी महेंद्र पोखरियाल ने बैठक में सुझाव दिए और कहा कि सबसे पहले रणनीति के अनुसार क्षेत्र के लोगो को गाँव गाँव जाकर जागृत करना होगा जिसके लिए अलग अलग टीम बनाई जाएगी इसके बाद क्षेत्र के सभी लोग सयुक्त बैठक कर समस्याओं को लेकर डीएम उत्तरकाशी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को सुधारें जाने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा यदि जिला प्रशासन के द्वारा भटवाड़ी क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को सुधारने को लेकर कोई कदम नही उठाया जाता है तो सभी राज्य आंदोलनकारी आगामी रणनीति बनाये जाने को लेकर बैठक कर निर्णय लेंगे।
बैठक में भरत सिंह पंवार,रघुबीर सिंह,राजकेन्द्र सिंह,प्रकाश सेमवाल,लोकमणि रतूड़ी कलावा भारी संख्या में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें