भटवाड़ी : दुकानदारों के कूड़े से भटवाड़ी बाजार की नालियां चोक , सड़क किनारे नालियों में गन्दगी के अंबार
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी बाजार में दुकानदारों के जनित गन्दगी ब्याप्त है सड़क किनारे नालियां कूड़े और कीचड़ से अटी हुई है और दुकानदार खुद गन्दगी कर सफाई के लिए प्रशासन पर नजरें टिकाए बैठे है। भटवाड़ी के दुकानदारों पर मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम का कोई असर दिखता नजर नही आ रहा है।
बतादे भटवाड़ी मुख्य बाजार में सड़क किनारे दुकानदारों की दुकानों से होने वाले कूड़े के कारण नालियां अटी हुई है कूड़ा भर जाने के कारण सड़क किनारे नाली में पानी की निकाशी सही ढंग से नही हो पा रही है। जिसके चलते आनेवाले गर्मी के समय मे रुके हुए पानी मे मच्छरों के पैदा होने का खतरा बढ़ने से इनकार नही किया जा सकता है। भटवाड़ी कस्वा यात्रा सीजन का मुख्य पड़ाव है। किंतु भटवाड़ी के दुकानदारों को इसकी कोई चिंता नही है लगातार दुकानों का कूड़ा नाली में उड़ेल रहे हैं। जहां एक और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर पूरे देश मे मुहिम चल रही है वही ऐसा लगता है कि भटवाड़ी कस्वे के दुकानदारों पर इस मुहिम का कोई असर होता नही हुआ है। यहां के दुकानदार कस्वे की स्वच्छता को लेकर प्रशासन पर ही टकटकी लगाए बैठे हैं। मजेदार बात तो यह है कि प्रशासन के नुमाइंदे भी समय समय पर स्वच्छता को लेकर जागरूक कार्यक्रम चलाते है भटवाड़ी कस्वे में गंदगी से अटी नाली को देखकर ऐसा लगता है कि जागरूकता कार्यक्रम फोटो शेषन तक ही सीमित रहा होगा जबकि जिले में स्वजल विभाग सहित सरकारी और गैर सरकारी अनेक संस्थाएं स्वच्छता को लेकर दम भरती है कौन सी संस्था भटवाड़ी के दुकानदारों को जागरूक कर पाएगी देखने वाली बात होगी। या फिर यात्रा सीजन में देशी और विदेशी मेहमानों को भी भटवाड़ी कस्वे की गंदगी से दो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें