व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिक यदि घरेलू गेस सिलेंडर का उपयोग करता पकड़ा गया तो उसकी खेर नही : पूर्ति विभाग

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यदि कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाला व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसकी खेर नही क्यो कि अब जिले में पूर्ति विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है।

     जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ति विभाग को नगरपालिका उत्तरकाशी  क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस के व्यवसाय उपयोग की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को खाद्य पूर्ति विभाग ने छापेमारी की और बताया कि छापेमारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी जिनमें एक टीम माल रोड, बाजार दूसरी टीम गंगोत्री हाईवे और तीसरी टीम जो साढ़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए गए  नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 49 घरेलू सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए गए जिन्हें सीज करके  उत्तरकाशी गैस सर्विस में जमा करा दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी होटल रेस्टोरेंट और ढाबा स्वामियों से अपील की है कि  सभी प्रतिष्ठान मालिक अपने प्रतिष्ठानों पर सिर्फ व्यवसायिक सिलेंडर का ही उपयोग करें एवं व्यवसायिक कनेक्शन ले।
             छापेमारी मे विजेंद्र नाथ मनोज रावत रमेश खरोला अर्चना भारती नेहा विष्ट महेन्द्र पंवार शामिल रहे 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार