संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड सरकार का एक साल नई मिसाल के तहत भटवाड़ी विकासखण्ड में कार्यक्रम आयोजित

चित्र
भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी) गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान कीL अध्यक्षता में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी विकासखण्ड परिसर में बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन  हुआ। विधायक ने बहुउद्देश्यीय शिविर उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया।          शिबिर में विधायक सुरेश चौहान ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। सरकार सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के धेय्य को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए है। बहुउद्देश्यीय शिविर के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी आमलोगों को दी जा रही है। साथ ही जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।  विधायक ने कहा कि 22 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।। तीर्थ यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर हम सबकी जिम्मेद...

आगमी चार धाम यात्रा को लेकर एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंसी ने की पत्रकारो से बातचीत

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) सपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने  प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी, SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की यात्राओं से सबक लेते हुये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा-2023 हेतु विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा यात्रा रुट एवं धामों मे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करते हुये ज्यादा सतर्कता बरतने की योजना बनाई गई है। धामों, घाटों एवं मुख्य-मुख्य स्थलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर घोडों एवं डंडी-कंडी के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु रोटेशन की व्यवस्था तथा दोनों धामों पर सुचारु एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु रुट/यातायात प्लान तैयार किया गया है। * सामान्य यातायात व्यवस्था: * * श्री गंगोत्री धाम- * ▪️ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा। ▪️यमुनोत्री धाम से गंगोत्री...

प्रो ०सुरेश ममगाईं हुए "युग्म अलंकरण अवॉर्ड" से सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी(  राजेश रतूड़ी) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के  हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0  सुरेश मंमगाई को देहरादून स्थित ट्रांजिस्ट होटल में दक्षिण एशिया आई डी ओ एल एचीवर अवार्ड 2023 के तहत गोपाल किरण समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में युग्म अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव लखीमचंद गौतम ने प्रो0 मंमगाई को उनके शिक्षा,अनुवाद,समाज सेवा,पत्रकारिता तथा पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य तथा शिक्षा जागरूकता कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा संस्था के द्वारा भारत के 18 प्रदेशों में शिक्षा तथा सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध पुरुषो व महिलाओं को भी सम्मानित किया गया ।आपको बता दे प्रो0 मंमगाई को पहले भी कई संस्थाओं के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया जा चुका है।  12 भाषाओं के ज्ञाता प्रो0 मंमगाई ने सामाजिक सरोकारों को लेकर कई पुस्तकों की रचना की है।