उत्तराखंड सरकार का एक साल नई मिसाल के तहत भटवाड़ी विकासखण्ड में कार्यक्रम आयोजित

भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी) गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान कीL अध्यक्षता में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी विकासखण्ड परिसर में बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। विधायक ने बहुउद्देश्यीय शिविर उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया। शिबिर में विधायक सुरेश चौहान ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। सरकार सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के धेय्य को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए है। बहुउद्देश्यीय शिविर के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी आमलोगों को दी जा रही है। साथ ही जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि 22 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।। तीर्थ यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर हम सबकी जिम्मेद...