प्रो ०सुरेश ममगाईं हुए "युग्म अलंकरण अवॉर्ड" से सम्मानित
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेश मंमगाई को देहरादून स्थित ट्रांजिस्ट होटल में दक्षिण एशिया आई डी ओ एल एचीवर अवार्ड 2023 के तहत गोपाल किरण समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में युग्म अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव लखीमचंद गौतम ने प्रो0 मंमगाई को उनके शिक्षा,अनुवाद,समाज सेवा,पत्रकारिता तथा पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य तथा शिक्षा जागरूकता कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया। इसके अलावा संस्था के द्वारा भारत के 18 प्रदेशों में शिक्षा तथा सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध पुरुषो व महिलाओं को भी सम्मानित किया गया ।आपको बता दे प्रो0 मंमगाई को पहले भी कई संस्थाओं के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया जा चुका है। 12 भाषाओं के ज्ञाता प्रो0 मंमगाई ने सामाजिक सरोकारों को लेकर कई पुस्तकों की रचना की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें