संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गंगोत्री,यमुनोत्री धाम में वितरित होगा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बना लोकल उत्पादों से बना प्रसाद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जिले की महिलाओं द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बना लोकल उत्पादों से बना  प्रसाद। दर्शनार्थियों को वितरित किया जाएग।             उत्तरकाशी जिला सभागार  मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के  अंतर्गत गठित विकास खण्ड  भटवाड़ी में मां गंगा स्वायत सहकारिता माध्यम से गठित ज्वालामुखी स्वयं सहायता समूह सौरा, नागाराज स्वयं सहायता समूह नेताला द्वारा तैयार गंगोत्री धाम का लोकल प्रसाद योजना सांसद टिहरी लोक सभा को भेंट किया।        जिसमे  समूहों की महिलाओ द्वारा प्रसाद मे स्थानीय सामग्री , चोलाई के लड्डु, सेब के शोकते, केदार पाती से निर्मित धूप, पंचमेवा, रौली, मौली एत्यादि सामग्री से गंगोत्री धाम प्रसाद का निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत, 151 से लेकर, 501 तक का प्रसाद तैयार किया गया है जिससे दूर दराज से आने वाले यात्रियो को स्थानीय प्रसाद उपलब्ध कराया जा सकें जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा 6 लाख तक का सामा...

उत्तरकाशी शहर में आवारा पशुओं ने बड़ाई आम राह चलतों की मुश्किलें

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर के बीच मे आवारा पशुओं ने किया आम राहगीरों का चलना मुश्किल जगह जगह पर झुंड बनाकर खड़े होकर सड़क अवरूद्ध कर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।               उत्तरकाशी शहर बिना प्लान के बसने के कारण शहर के बीच की सड़कें काफी तंग है जो रही सही कसर है उसे शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं ने पूरी कर दी है। आवारा पशु जगह जगह पर एक साथ झुंड में रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों का चलना दूभर हो रखा है। सड़क पर चलने वाले बच्चे और महिलाएं इनसे काफी भयभीत रहते है। वर्तमान समय मे उत्तरकाशी शहर में यात्रियों की काफी आवाजी होने के कारण भीड़भाड़ बनी रहती है शहर के आवारा पशुओं का यू खुलेआम झुंड में घूमना किसी भी राह चलतों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।          किंतु उत्तरकाशी की पालिका आँख मूंदे हुए है जबकि नगरपालिका उत्तरकाशी ने शहर के आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस बनवाया है बावजूद इसके शहर में खुलेआम आवारा पशु झुंड बनाकर घूम रहे हैं शायद पालिका किसी अनहोनी के इंतजार में  है इस...

राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने व अन्य मांगों को लेकर आशा वर्करो व आशा फेसलेटरो का प्रदर्शन

चित्र
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आशा वर्करो ने (21 सूत्रीय) व आशा फेसलेटरो ने (9 सूत्रीय) मानदेय बढ़ोतरी सहित मांगों को लेकर जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन , डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।            आशा वर्कर व आशा फेसलेटरो ने एक ही बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ आफिस में प्रदर्शन किया तथा वहां से जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुँची। कलक्ट्रेट में उन्होंने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आनेवाले समय मे आंदोलन को और तेज करेगी।  प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आशा वर्कर व आशा फेसलेटरो को एनएचएम के माध्यम से काम करते 17 साल हो चुके हैं आशा फेसलेटर को महीने में केवल 20 दिन का मानदेय दिया जाता है जबकि आशा वर्कर को केवल...

पुलिस छापेमारी में 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बियर बरामद, होटल मालिक गिरफ़्तार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में लगातर अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं आखिर जिले का आबकारी विभाग क्या कर रहा है या जानबूझ कर आँखे मूंदे हुए है बड़ा सवाल है जिसका जवाब आबकारी विभाग के आलाधिकारी के पास है।                बीती रात्रि एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान व सीओ पुलिस के नेतृत्व में टीम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनेशपुर स्थित होटल जय श्रीकाशी विश्वनाथ में छापेमारी के दौरान 23 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बियर बरामद हुई है टीम ने होटल मालिक हेमराज बिष्ट पुत्र उमेश बिष्ट के खिलाप मनेरी थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाही गतिमान है। पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को लगातर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी।  यात्रा सीजन के दौरान अवैध गतिविधयां न हो जिसको देखते हुए यह कारवाही की गई है।            

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धसम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। दोनों धामो में  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर से भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कराई गई तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आग वस्त्र भेट कर दर्शनार्थ आये भक्तो का स्वागत किया।          गंगोत्री धाम         माँ गंगा की भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात माता की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई गंगोत्री धाम पहुचने पर श्री५ मन्दिर समिति की और से भब्य स्वागत किया गया और ठीक 12 बजकर 35 मिनट अक्षय तृतीया पर्व पर धाम के कपाट दर्षरणार्थ खोल दिये गए हैं भक्तो को ग्रीष्मकालीन 6 माह तक गंगोत्री धाम में ही दर्शन होंगे।       यमुनोत्री धाम           मा यमुना को समेश्वर देवता और शनि महाराज की अगुवाही में खरसाली गाँव से एक बेटी की तरह विदा किया गया माता की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में बैठाकर यमुनोत्री धाम के लिए सुबह रवा...

सचिव श्वेता राणा चौहान ने कन्सैण गाँव मे विधिक साक्षरता शिविर लगाकर महिलाओं किया जागरूक

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव श्वेता राणा चौहान ने उत्तरकाशी के समीप कन्सैण गाँव मे विधिक शिविर लगाकर महिलाओं को किया जागरूक ।         प्रधान अमीताराज की अध्यक्षता में  कन्सैण गाँव के प्राथमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएलवी राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखी और बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है और कैसे काम करता है। प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने महिलाओं से बाल विबाह रोकने की अपील की और बताया बाल विवाह गैर कानूनी है तथा बच्चों के प्रोटेक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है उनकी हर गतिविधि पर माँ को नजर रखनी होगी।। उन्होंने महिलाओं को नशे के प्रति भी सचेत रहने को कहा वर्तमान समय मे बढ़ते नशे के चलन को देखते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चो को लेकर घर से ही सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि डीएलएसए ऐसी संस्था है जो गरीब...

माँ गंगा की उत्सव डोली ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पतित पावनी भगवती गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) से अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गयी है माँ गंगा की उत्सव डोली के साथ देश विदेश से आये सैकड़ो श्रद्धालु जय घोष करते हुए जलसे में शामिल हुए।     बतादे तय समयानुसार मुखवा स्थित मन्दिर से गंगा की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में बैठाकर ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गयी है उत्सव डोली के साथ सेना की बेंड धुनों व श्रद्धालुओं के जय घोष के साथ सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में भक्त इस पुण्य पर्व के साक्षी बने। आज गंगा की उत्सव डोली का रात्रि प्रवास भैरवघाटी स्थित भैरव मन्दिर में होगा और सुबह प्रातःकालीन पूजा अर्चना के पश्चात जय घोष के साथ माता की उत्सव डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी तथा मुहूर्त अनुसार शनिवार को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे।       मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट खोले जाने को लेकर मन्दिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है।

आपदाओं से निपटने को लेकर मॉक अभ्यास किया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आगामी चारधाम यात्रा को देखते प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिले में मॉक अभ्यास किया गया।  जिसमे भूस्खलन,आगजनी व बस दुर्घटना जैसी आपदाओं से निपटने को लेकर मौके अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास में सीमा सड़क संगठन,एनएच,लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य,जल संस्थान,विद्युत,पुलिस,एसडी आरएफ, एनडीआरएफ, आपदा ,राजस्व,शिक्षा,पूर्ति आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मौके अभ्यास जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला के निर्देश में हुआ जिसमें जिले के आपदा प्राधिकरण से जुड़े सभी विभागों ने प्रतिभाग कर मॉक अभ्यास सफलता पूर्वक किया। मॉक अभ्यास में आपदा जैसी ही काल्पनिक स्थिति बनाई गई जिसमें सभी सम्वन्धित विभागों ने ततपरता के साथ पूरा किया।     इस दौरान ऑपरेशन सेक्शन चीफ अपर्ण यदुवंशी,प्लानिंग सेक्शन चीफ गौरव कुमार,इंसिडेंट कमांडर चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल,जितेंद्र

यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसपी ने ड्यूटी को लेकर जवानो को किया ब्रीफ़

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यात्रा सीजन में पुलिस और  जिला प्रशासन का समन्वय स्थापित रहे जिसको लेकर डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंसी ने पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए शुभकामनाएं दी दोनों अधिकारियों ने जवानों को पर्यटकों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करने को कहा था चिन्हित डेंजर जॉन पर तैनात रहकर बाहर से आये यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होहो कहा कि ड्यूटी पर कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित उत्तरकाशी जिले में उत्तराखंड के दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री पड़ते हैं यात्राकाल के दौरान जिले में देश विदेश से आये पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। उस दौरान नशे के अवैध कारोबार बढ़ने की असंखा को देखते हुए पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंसी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (डॉग स्कॉड) का गठन कर जिले के संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ...

प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता का खजाना है कुशकल्याण बुग्याल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता और अनुपम छटाओं के विहंगम दृश्यों के नजारों का लुत्फ उठाना हो तो सब कुछ छोड़ चाड कर चले आइए कुशकल्याण बुग्यालों की और और खो जाइये प्रकृति गोद में यहां मिलेगा आपको मन को चेन और तन को सुकून।             उत्तरकाशी जिले की भटवाडी विकासखण्ड में पड़ने वाले ग्राम सिल्ला से मात्र 10 किमी दूरी पर स्थित कुशकल्याण बुग्याल पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही मनमोहक स्थान है। यह बुग्याल आकर्षण के केन्द्र के साथ साथ कयी प्रकार के औषधीय पादप पुष्पो और जीवन रक्षक जड़ीबूटियों का भंडार भी है। कुशकल्याण बुग्याल तक जाने का बेस कैम्प सिल्ला गांव है यहां से मात्र 8-10 किमी दूरी पर स्थित है। कुशकल्याण बुग्याल का ट्रैक बेहद ही रोमांच से भरा है  ट्रैक पर चलते हुए कई  सुन्दर घाटियाँ , बुग्याल  तथा मात्र 4 किमी दूरी तय करने के बाद छोटे छोटे सुन्दर पुष्पों से सजे छोटे छोटे सुन्दर बुग्यालों का नजारा पर्यटक सैलानियों को अपनी और खीचता हुआ आगे की दूरी तय करने के लिए प्रेरित करते हैं ऐसा लगता ह...

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन हुआ जिसमें पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का चुनाव हुआ अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जोगेंद्र पडियार को चुना गया,महासचिव गिरीश उनियाल,धीरेंद्र राणा कोषाध्यक्ष,बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम गोड,उपाध्यक्ष गंगाघाटों शिवराज सिंह,उपाध्यक्ष यमुनाघाटी रीता चौहान,अरविंद मतूड़ा,संगठनमंत्री मनोज नौटियाल,सयुक्तमंत्री पवन सिंह को चुना गया। एसोसिएशन के चुनाव में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 189 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी ।अधिवेशन में मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान रहे तथा विशिष्ठ अतिथि सीएमओ डॉ आरपीएस पंवार,प्रमुख अधीक्षक डॉ बीएस रावत रहे। चुनाव अधिकारी गोपाल राणा अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल कर्मचारी,अजय रावत,जयप्रकाश बिजल्वाण,वीरेंद्र पंवार  रहे।

भटवाड़ी बाजार में स्वच्छता अभियान में आई टीम व स्थानीय युवाओं,व्यापारियों के बीच स्वच्छता बजट को लेकर हल्की नोक झोंक

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी ;  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के मुख्य बाजार में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने व स्वच्छता का संदेश देने आये विकासखण्ड भटवाड़ी के कर्मचारियों से भटवाड़ी के कुछ व्यापारी और स्थानीय युवा स्वच्छता के बजट को लेकर भिड़ते  नजर आए जिससे कुछ समय तक स्वच्छता अभियान को रोकना पड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी व प्रधान संतोष नौटियाल ने बीच बचाव कर सभी व्यापारियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने को अपील की बावजूद इसके स्वच्छता अभियान में एक भी व्यापारी शामिल नही हुए।        आपको बतादे जिले में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते भटवाड़ी बाजार में  भी विकासखंड भटवाड़ी के कर्मचारी व्यापारियों व अन्य ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देने पहुँचे तो भटवाड़ी के कुछ व्यापारियों व स्थानीय युवाओं ने विकासखंड की टीम के साथ स्वच्छता के बजट अन्य बातों को लेकर बहस करनी शुरू कर दी।  दरअसल भटवाड़ी के व्यापारियों व कुछ स्थानीय युवाओं को यह लगता है कि बाजार की नालियों व आसपास गंदगी स्वयं करे और सफाई के लिए बजट सरकार दे शायद इन व्यापारि...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

चित्र
उत्तरकाशी, (राजेश रतूड़ी) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आगामी 17 अप्रैल को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा अल्बेंडाजोले 400 एमजी दी जाएगी। इस दिन छूटे हुए बच्चों को माप अप दिवस 20 अप्रैल 2023 को यह दवा दी जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित तैयारियों को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग सहित गैर-सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि परस्पर समन्यव एवं प्रभावी क्रियान्वयन के जरिये अभ्यिान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाय।  बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 104000 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य है। जिसमें आशा केन्द्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं शासकीय गैर शासकीय विद्यालयों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा एवं शिक्षकों द्वारा दवाई खिलाई जाएगी इस दिन छूटे हुए बच्चों को 20 अप्रैल 2023 ...

भटवाड़ी क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय , प्रशासन बना मूक दर्शक

चित्र
भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी) तहसील मुख्यालय भटवाड़ी आसपास के क्षेत्रों में गंगा (भागीरथी) नदी एवं उसकी सहायक नदियों पर लंबे समय से छोटे और बड़े खनन माफिया खनन कर नियमो की धज्जियां उड़ा कर खनन कर रहे हैं यह सब राजस्व विभाग और वन विभाग की नाक के नीचे  चल रहा है। राजस्व और वन विभाग के कर्मचारियों,अधिकारियों की खनन माफियो पर इतनी मेहरबानी उनकी कार्यशैली पर प्रशन्न खड़े कर रही  है।           हाईकोर्ट ने गंगा नदी को जीवित प्राणी की सज्ञा दी है और नदी आसपास खनन करना नदी सुरक्षा को लेकर अवैध माना है बावजूद इसके भटवाड़ी क्षेत्र में लगातार खनन माफिया सक्रिय है। ताजा मामला गंगा की सहायक नदी पापड़ गाड़ (राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 50 मीटर दूरी पर) में खनन माफिया धड़ले से जेसीबी मशीन उतार कर खनन एवं पत्थर चुगान कर रहे हैं जबकि पापड़ गाड़ से लगे कयार्क गाँव में लगातार भू-धसाव होता रहा है। बावजूद इसके नदी में खनन होना कयार्क गाँव के लिए किसी बड़े खतरे से कम नही है। यही हाल भटवाड़ी से उत्तरकाशी तक गंगा नदी से लगे कसवों का है । भटवाड़ी में तो खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है ...