गंगोत्री,यमुनोत्री धाम में वितरित होगा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बना लोकल उत्पादों से बना प्रसाद

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जिले की महिलाओं द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बना लोकल उत्पादों से बना प्रसाद। दर्शनार्थियों को वितरित किया जाएग। उत्तरकाशी जिला सभागार मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विकास खण्ड भटवाड़ी में मां गंगा स्वायत सहकारिता माध्यम से गठित ज्वालामुखी स्वयं सहायता समूह सौरा, नागाराज स्वयं सहायता समूह नेताला द्वारा तैयार गंगोत्री धाम का लोकल प्रसाद योजना सांसद टिहरी लोक सभा को भेंट किया। जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा प्रसाद मे स्थानीय सामग्री , चोलाई के लड्डु, सेब के शोकते, केदार पाती से निर्मित धूप, पंचमेवा, रौली, मौली एत्यादि सामग्री से गंगोत्री धाम प्रसाद का निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत, 151 से लेकर, 501 तक का प्रसाद तैयार किया गया है जिससे दूर दराज से आने वाले यात्रियो को स्थानीय प्रसाद उपलब्ध कराया जा सकें जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा 6 लाख तक का सामा...