भटवाड़ी क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय , प्रशासन बना मूक दर्शक

भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी)
तहसील मुख्यालय भटवाड़ी आसपास के क्षेत्रों में गंगा (भागीरथी) नदी एवं उसकी सहायक नदियों पर लंबे समय से छोटे और बड़े खनन माफिया खनन कर नियमो की धज्जियां उड़ा कर खनन कर रहे हैं यह सब राजस्व विभाग और वन विभाग की नाक के नीचे  चल रहा है। राजस्व और वन विभाग के कर्मचारियों,अधिकारियों की खनन माफियो पर इतनी मेहरबानी उनकी कार्यशैली पर प्रशन्न खड़े कर रही  है।
          हाईकोर्ट ने गंगा नदी को जीवित प्राणी की सज्ञा दी है और नदी आसपास खनन करना नदी सुरक्षा को लेकर अवैध माना है बावजूद इसके भटवाड़ी क्षेत्र में लगातार खनन माफिया सक्रिय है।

ताजा मामला गंगा की सहायक नदी पापड़ गाड़ (राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 50 मीटर दूरी पर) में खनन माफिया धड़ले से जेसीबी मशीन उतार कर खनन एवं पत्थर चुगान कर रहे हैं जबकि पापड़ गाड़ से लगे कयार्क गाँव में लगातार भू-धसाव होता रहा है। बावजूद इसके नदी में खनन होना कयार्क गाँव के लिए किसी बड़े खतरे से कम नही है। यही हाल भटवाड़ी से उत्तरकाशी तक गंगा नदी से लगे कसवों का है । भटवाड़ी में तो खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है कि गंगा नदी से खनन कर जगह जगह पर रेत और बजरी के ढेर लगा कर बेच रहे हैं। यह सब राजस्व विभाग और वन विभाग के नाक के नीचे चल रहा है आखिर विभागीय अधिकारी इन छोटे व बड़े माफियो पर हाथ डाल पाने में क्यो असमर्थ है इसका जवाब तो राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के पास है। मजजेदार बात तो यह है कि  मीडिया टीम जब खनन की जानकारी लेने तहसील कार्यालय भटवाड़ी में पहुँची तो यहां पर तहसीलदार  मौजूद नही थे पता चला कि महीनों में ही साहब के दर्शन होते है। नायब तहसीलदार चार्ज पर सुरेश भट्ट से चौकी में क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के बारे में पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि यदि गंगा नदी व सहायक नदियों के किनारों पर कोई खनन कर रहा है तो गलत है। जिसकी उन्हें जानकारी नही थी।  सम्वन्धित पटवारियों को अवैध खनन माफियो पर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि सम्वन्धित क्षेत्रो के पटवारी क्या कार्यवाही करते है यह देखने वाली बात होगी। या फिर  खनन माफिया यू ही खनन कर छलनी करते रहेंगे गंगा व सहायक नदी का सीना।
अवैध खनन की वीडियो सुरक्षित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार