भटवाड़ी बाजार में स्वच्छता अभियान में आई टीम व स्थानीय युवाओं,व्यापारियों के बीच स्वच्छता बजट को लेकर हल्की नोक झोंक
भटवाड़ी ; तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के मुख्य बाजार में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने व स्वच्छता का संदेश देने आये विकासखण्ड भटवाड़ी के कर्मचारियों से भटवाड़ी के कुछ व्यापारी और स्थानीय युवा स्वच्छता के बजट को लेकर भिड़ते
नजर आए जिससे कुछ समय तक स्वच्छता अभियान को रोकना पड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी व प्रधान संतोष नौटियाल ने बीच बचाव कर सभी व्यापारियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने को अपील की बावजूद इसके स्वच्छता अभियान में एक भी व्यापारी शामिल नही हुए।
स्ववच्छताा अभियान में एबीडीओ बिनय
आपको बतादे जिले में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते भटवाड़ी बाजार में भी विकासखंड भटवाड़ी के कर्मचारी व्यापारियों व अन्य ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देने पहुँचे तो भटवाड़ी के कुछ व्यापारियों व स्थानीय युवाओं ने विकासखंड की टीम के साथ स्वच्छता के बजट अन्य बातों को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। दरअसल भटवाड़ी के व्यापारियों व कुछ स्थानीय युवाओं को यह लगता है कि बाजार की नालियों व आसपास गंदगी स्वयं करे और सफाई के लिए बजट सरकार दे शायद इन व्यापारियों पर मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन का कोई असर नही हुआ है। कुछ समय पहले भटवाड़ी बाजार में नालियों की गंदगी की खबर को "गंगोत्री मेल" ने प्रमुखता से उठाया था जिसका बीआरओ ने संज्ञान लेते हुए नालियों की सफाई करवाई थी बावजूद इसके बाजार की नालियों में स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानों का कूड़ा उड़ेलते रहे वर्तमान समय मे दुबारा नालियां कूड़े से अटी हुई है। यहां के व्यापारियों को सरकार के द्वारा दिये जाने वाले स्वच्छता के बजट का इंतजार है। अब देखना यह होगा कि सरकार भटवाड़ी बाजार की स्वच्छता के लिए कब बजट देती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें