सचिव श्वेता राणा चौहान ने कन्सैण गाँव मे विधिक साक्षरता शिविर लगाकर महिलाओं किया जागरूक
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव श्वेता राणा चौहान ने उत्तरकाशी के समीप कन्सैण गाँव मे विधिक शिविर लगाकर महिलाओं को किया जागरूक ।
प्रधान अमीताराज की अध्यक्षता में कन्सैण गाँव के प्राथमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएलवी राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखी और बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है और कैसे काम करता है। प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने महिलाओं से बाल विबाह रोकने की अपील की और बताया बाल विवाह गैर कानूनी है तथा बच्चों के प्रोटेक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है उनकी हर गतिविधि पर माँ को नजर रखनी होगी।। उन्होंने महिलाओं को नशे के प्रति भी सचेत रहने को कहा वर्तमान समय मे बढ़ते नशे के चलन को देखते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चो को लेकर घर से ही सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि डीएलएसए ऐसी संस्था है जो गरीबो को घर घर जाकर न्याय देने का काम करती है। इसके अलावा सचिव श्वेता राणा चौहान ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें