आपदाओं से निपटने को लेकर मॉक अभ्यास किया
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आगामी चारधाम यात्रा को देखते प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिले में मॉक अभ्यास किया गया। जिसमे भूस्खलन,आगजनी व बस दुर्घटना जैसी आपदाओं से निपटने को लेकर मौके अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास में सीमा सड़क संगठन,एनएच,लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य,जल संस्थान,विद्युत,पुलिस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा ,राजस्व,शिक्षा,पूर्ति आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मौके अभ्यास जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला के निर्देश में हुआ जिसमें जिले के आपदा प्राधिकरण से जुड़े सभी विभागों ने प्रतिभाग कर मॉक अभ्यास सफलता पूर्वक किया। मॉक अभ्यास में आपदा जैसी ही काल्पनिक स्थिति बनाई गई जिसमें सभी सम्वन्धित विभागों ने ततपरता के साथ पूरा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें