माँ गंगा की उत्सव डोली ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पतित पावनी भगवती गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) से अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गयी है माँ गंगा की उत्सव डोली के साथ देश विदेश से आये सैकड़ो श्रद्धालु जय घोष करते हुए जलसे में शामिल हुए।
बतादे तय समयानुसार मुखवा स्थित मन्दिर से गंगा की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में बैठाकर ग्रीष्मकालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गयी है उत्सव डोली के साथ सेना की बेंड धुनों व श्रद्धालुओं के जय घोष के साथ सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में भक्त इस पुण्य पर्व के साक्षी बने। आज गंगा की उत्सव डोली का रात्रि प्रवास भैरवघाटी स्थित भैरव मन्दिर में होगा और सुबह प्रातःकालीन पूजा अर्चना के पश्चात जय घोष के साथ माता की उत्सव डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी तथा मुहूर्त अनुसार शनिवार को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे।
मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट खोले जाने को लेकर मन्दिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें