उत्तरकाशी शहर में आवारा पशुओं ने बड़ाई आम राह चलतों की मुश्किलें

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर के बीच मे आवारा पशुओं ने किया आम राहगीरों का चलना मुश्किल जगह जगह पर झुंड बनाकर खड़े होकर सड़क अवरूद्ध कर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।
              उत्तरकाशी शहर बिना प्लान के बसने के कारण शहर के बीच की सड़कें काफी तंग है जो रही सही कसर है उसे शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं ने पूरी कर दी है। आवारा पशु जगह जगह पर एक साथ झुंड में रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों का चलना दूभर हो रखा है। सड़क पर चलने वाले बच्चे और महिलाएं इनसे काफी भयभीत रहते है। वर्तमान समय मे उत्तरकाशी शहर में यात्रियों की काफी आवाजी होने के कारण भीड़भाड़ बनी रहती है शहर के आवारा पशुओं का यू खुलेआम झुंड में घूमना किसी भी राह चलतों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
         किंतु उत्तरकाशी की पालिका आँख मूंदे हुए है जबकि नगरपालिका उत्तरकाशी ने शहर के आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस बनवाया है बावजूद इसके शहर में खुलेआम आवारा पशु झुंड बनाकर घूम रहे हैं शायद पालिका किसी अनहोनी के इंतजार में  है इसलिए इनको शहर में झुंड बनाकर आवारा घूमने के लिए छोड़ रखा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार