09.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उत्तरकाशी का एक युवक पुलिस गिरफ्त में

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : वर्ष 2023 में उत्तरकाशी पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में कुल 10 एफआरआई , 15 लोगो को गिरफ्तार कर 4.522 किग्रा चरस व 50.61 ग्राम अवैध  स्मैक पकड़ी जा चुकी है। जिले में नशे के अवैध कारोबारियो की लगातार खेफ में पकड़े जाने से जिले मे नशे के कारोबारियों की जड़े गहरी होने के पुख्ता प्रमाण है। आखिर इतने सालों में पुलिस व राजस्व विभाग नशे के कारोबारियों पर पूर्णतया नकेल कसने में क्यो नाकामयाब सावित है इसका जवाब पुलिस व राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के पास है।
 
            एसआई प्रकाश राणा व एसओजी की स्पेशल टीम ने उत्तरकाशी में 09.50 ग्राम  स्मैक के साथ मंयक नौटियाल पुत्र स्व0 विवेकानंद नौटियाल  को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

10 नाली जमीन पर उगा रहे प्रतिवन्धित अफीम को लेकर 9 भू स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
       वही दूसरी और तहसील बड़कोट के अंतर्गत राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध अफीम उगाने के जुर्म में 9 भू स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।        गत दिवस बड़कोट पुलिस व राजस्व की टीम ने कंसलाणा में 10 नाली भूमि पर उगाई जा रही प्रतिवन्धित अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया तथा 9 खाता धारकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तहसील बड़कोट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार